इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Accident राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चाकसू इलाके में एनएच-12 निमोडिया मोड़ पर एक ईको वैन ट्राले में जा घुसी। हादसे में छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच जख्मी हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है।
वैन में करीब 11 लोग सवार थे। मारे गए सभी युवक वैन में ही सवार थे। इनमें वैन का ड्राइवर भी शामिल है। घायल पांचों को अस्पतालों में भर्ती करया गया है। वे बारां जिले में कवाई थाना क्षेत्र के गौरधनपुरा नयापुरा के निवासी बताए जा रहे हैं और सभी राजस्थान टीचर्स इलिजिविलिटी टेस्ट (फएएळ) की परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे।
Rajasthan Accident ड्राइवर को नींद आने के कारण हुई दुर्घटना
एक परीक्षार्थी जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, उसे जयपुर भेजा गया है। बाकी दो घायलों का चाकसू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और दो महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। अस्पताल के शवदाहग्रह में शव रखे गए हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Rajasthan Accident हादसे का शिकार हुए युवक
विष्णु नागर, तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल, सत्यनारायण
वेद प्रकाश, सुरेश, दिलीप मेहता
Rajasthan Accident ये हुए घायल
नरेंद्र, अनिल, भगवान नगर, हेमराज बैरवा,
जोरावर सिंह पुत्र राम प्रताप (हालत गंभीर)
Read More : Accident बद्दी से 100 मजदूरो को उत्तर प्रदेश ले जा रही बस यमुनानगर के टोल प्लाजा के पास पलटी, 6 घायल
Read More : Major Accident During Immersion करमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 7 लड़कियों की मौत