India News,(इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly Election 2023: देश में पांच राज्यों के चुनाव जल्द ही होने है। चुनाव आयोग ने 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख तय की है। वहीं इस बार चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजस्थान के काटे की टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि कई सालों से राज्य में सरकार बदलने का क्रम जारी है। आज हम आपको राजस्थान के जालोर जिले की भीनमाल विधानसभा सीट पर बात करने जा रहे है। यहां लगातार तीन बार से बीजेपी का कब्जा है, क्या इस बार बीजेपी या फिर कांग्रेस करेंगी वापसी। ये सवाल खड़े हो रहे है।
बता दें कि इस सीट से 2018 के चुनाव में 12 उम्मीदवारों ने अपनी ताकत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच रहा। इसके अलावा यहां से एक बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने भी करीब 13564 मत हासिल किए थे। वहींस वर्तमान बीजेपी के विधायक पूराराम चौधरी ने कुल 78893 मत प्राप्त किए।
कांग्रेस के समरजीत सिंह को 69247 मत मिले थे. जिसमें बीजेपी के पूराराम चौधरी ने 9646 अंतर से कांग्रेस के समरजीत सिंह को हराया। 2018 में हुए चुनाव में 182892 मतदाताओं में मतदान किया जिसमें 3492 लोगों ने NOTA दबाया।
राजस्थान का जालौर जिले का भीनमाल विधानसभा क्षेत्र की काफी चर्चाओं में रहता है और इसकी अहमियत काफी मानी जाती है। राजस्थान के जालौर जिले के अब 3 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें भीनमाल विधानसभा सीट अहम मानी जाती है। जालौर जिला बीजेपी का गढ़ भी कहा जाता है, जिसमें भीनमाल विधानसभा में तीन बार से लगातार बीजेपी विधायक है।
2018 के चुनाव में कुल 307357 मतदाता थे। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 162729 थे, वहीं महिला कुल संख्या के साथ अन्य एक मतदाता शामिल है। इस विधानसभा क्षेत्र से 2018 के चुनाव में 12 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी ताल ठोंकी, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक दो समरजीत सिंह और बीजेपी के वर्तमान विधायक पूराराम चौधरी के बीच रहा। इस सीट से बड़ी जीत हासिल करने वाले विधायक पूराराम चौधरी लगातार तीन बार से विधायक हैं। इसके अलावा बीजेपी ने भी इस ओर से उन्हें छह बार भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से भरोसा जताते हुए टिकट दिया गया। उन्होंने चार बार जीत हासिल की।
राजस्थान की भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक इतिहास को देखा जाए तो साल 1985 में कांग्रेस से सूरजपाल सिंह, साल 1990 में कांग्रेस से प्रेम सिंह दहिया और साल 1993 में बीजेपी से पूरा नाम चौधरी, साल 1998 में कांग्रेस से डॉक्टर समरजीत सिंह और साल 2003 में कांग्रेस से समरजीत सिंह, साल 2008 से पूराराम लगातार तीसरी बार विधायक अब तक है।
राजस्थान की भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में OBC वर्ग में चौधरी (कलबी) भोमिया राजपूत, राजपुरोहित, माली, सुथार, देवासी, घांची, बिश्नोई, जाट, रवाणा राजपूत, समाज के लोग रहते हैं। वहीं, ST-SC समाज में मेघवाल, भील, वाल्मीकि हीरागढ़ सरगरा सही करने जातियां आती हैं। इनके अलावा जनरल वर्ग में राजपूत, राजपूत, भोमिया, राजपुरोहित और ब्राह्मण वर्ग के लोग भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Israel Hamas War: इजरायल दौरे के दौरान बोले एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रपति बाइडन के रूख को किया साफ
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…