India News,(इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly Election 2023: देश में पांच राज्यों के चुनाव जल्द ही होने है। चुनाव आयोग ने 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख तय की है। वहीं इस बार चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजस्थान के काटे की टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि कई सालों से राज्य में सरकार बदलने का क्रम जारी है। वहीं, भारत और पाकिस्तान की सरहद के पास स्थित जैसलमेर जिला राजस्थान ही नहीं देश के सबसे बड़े विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। दुनियाभर में पर्यटन के लिहाज से आपने आप में एक अलग ही पहचान बनाये स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्थापना रावल जैसल ने 1156 ई। में की थी।
पिछले कई सालों से इस विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद साफ़ हो गया कि यहां पार्टी के बजाय व्यक्ति विशेष को ज्यादा महत्व रहा है। पिछले तीन विधानसभा चुनाव में छोटूसिंह भाटी रूपा राम धनदेव और सांगसिंह भाटी के बीच मुकाबला देखा गया है। राजस्थान राजनीतिक रूप से ये बहुत महत्वपूर्ण सीट है। इस सीट पर पिछली बार जनरल सीट पर कांग्रेस के रूपाराम करीब 30 हजार वोटों से जीते।
इस विधानसभा चुनाव को लेकर जनता की नब्ज टटोलने में इस वार कांग्रेस और बीजेपी दोनो लग गए हैं। हालांकि, ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार जैसलमेर विधानसभा से बड़े दिग्गज नेता एक बार फिर चुनावी मैदान में एक दूसरे के सामने आ सकते हैं।
राजस्थान जैसलमेर में मुख्य रुप से सुविधाओं जिसमें पानी बिजली, रोड के अलावा जैसलमेर जिला अस्पताल विकास कार्य और तीन साल बाद देरी से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इनके अलावा भी कई ऐसी समस्याएं हैं जो आने वाले चुनाव में बड़े मुद्दे बनकर सामने आ सकती है।
वहीं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के निर्णय काफी रोचक रहते हैं। अब तक हुए 15 विधानसभा चुनाव में केवल दो विधायक हुकम सिंह और छोटू सिंह भाटी ही दूसरी बार विधायक बनने में सफल रहे। वहीं, सभी विधायक केवल एक बार ही जीत सकें हैं।
जैसलमेर में कांग्रेस से मौजूदा विधायक रुपाराम, वर्तमान राज्यमंत्री मानवेंद्र सिंह जसोल और सभापति हरिवल्लभ कल्ला कांग्रेस में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। उधर, बीजेपी में पूर्व विधायक सांगसिंह, पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, आईदान सिंह भाटी, पवन कुमार सिंह सहित एक दर्जन टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की भीनमाल विधानसभा सीट…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन…
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा…
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…