India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आज (26 अक्टूबर) कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की गई है। पहली लिस्ट में 33 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। वहीं दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को जगह मिली। वहीं आज तीसरी लिस्ट में 19 लोगों को टिकट मिला है। कांग्रेस ने अबतक 95 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

  • 19 लोगों को टिकट मिला
  • 95 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

6 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे

बता दें कि जारी की गई पहली लिस्ट में 1 और दूसरी लिस्ट में 5 मुस्लिम को टिकट दिया गया है। अब तक 76 में से 6 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। जिसमें दानिश अबरार, नसीम अख्तर इंसाफ, हाकम अली, अमीन कागजी, रफीक खान एवं जुबेर खान का नाम शामिल है।

कांग्रेस ने इस बार फिर से मौजूदा चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला लिया है। Rajasthan Assembly Election नामांकन की प्रक्रिया अगले माह से ही शुरू हो जाएगी। 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने का समय रखा गया है। वहीं 9 नवंबर तक उम्मीदवारों का नामांकन वापस लिया जा सकता है। बता दें कि 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होना है। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

इन्हें मिला टिकट

जारी की गई लिस्ट में नरेंद्र बुडानिया को तारानगर, पूसाराम गोदारा को रतनगढ़, श्रवण कुमार को सूरजगढ़, राजेंद्र पारीक को सीकर, गंगादेवी को बगरू, वाजिब अली को नगर, शोभारानी कुशवाह को धौलपुर, लाखन सिंह मीणा को करौली, रमेश चंद मीणा को सपोटरा, गजराज खटाणा को बांदीकुई, रामकेश मीणा को गंगापुर, हरीश चंद्र मीणा को देवली-उनियारा, राकेश पारीक को मसूदा, मदन प्रजापत को पचपदरा, मोती राम कोली को रेवदर, हीरालाल दरांगी को झाड़ोल, राजेंद्र त्रिवेदी को सहाड़ा, सीएल प्रेमी बैरवा को केशोरायपाटन और अटरू पानाचंद मेघवाल को बारां मैदान पर उतारा गया है।

Also Read: