India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly Elections 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को कुछ ही दिन शेष रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की बीते दिन बुधवार कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) मीटिंग की। इस मीटिंग में राजस्थान चुनाव में एक उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में बड़ा विवाद देखने को मिला। दरअसल, मीटिंग में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शांति धारीवाल के नाम पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की और उम्मीदवारी से उनका नाम खारिज करने को कहा।
बता दें कि कांग्रेस पिछले वर्ष 25 सितंबर की उस घटना को अभी तक नहीं भूली है, जिसमें राजस्थान में पार्टी विधायकों के एक गुट की बगावत के कारण पार्टी को कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग किए बिना दिल्ली लौटना पड़ा था।
क्या था मामला
पिछले साल 25 सितंबर को कांग्रेस के नेता शांति धालीवाल ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ विद्रोह शुरु कर दिया था। उस वक्त सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम चीफ थीं। उन्होंने खरगे और अजय माकन को पर्यवेक्षकों के रूप में राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की मीटिंग करने के लिए भेजा था, लेकिन विरोध के चलते पार्टी विधायकों की बैठक नहीं हो पई और पर्यवेक्षक दल दिल्ली लौट गए।
सोनिया गांधी ने किया विरोध
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में करीब 140 नामों पर चर्चा की गई। इनमें से 103 से 105 नामों पर सहमति भी बन चुकी है और शेष 40 सीटों पर फिर से चर्चा होनी बाकी थी। इस दौरान जैसे ही शांति धारीवाल का नाम सामने आया तो सोनिया गांधी ने विरोध जताते हुए पूछा कि उनका नाम सूची में कैसे है।
राहुल गांधी ने कही ये बात
इसी बीच अशोक गहलोत ने शांति धारीवाल की तरफदारी में बोलना चाहा तो राहुल गांधी ने सीएम की बात टाल दी और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण के दौरान शांति धारीवाल के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। इस दौरान गांधी परिवार के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः- CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा का अभियान तेज, आज यहां पर रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह