India News (इंडिया न्यूज़),  बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। यह हादसा इतना बड़ा था कि इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बता दें कि हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल रूट पर करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। वहीं, दुर्घटना रात करीब दो बजे दौसा के कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ।

हादसे के बाद दौसा एडीएम राजकुमार कस्वा ने बताया कि 28 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 4 की मौत हो गई है. डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं. घटना की जांच के लिए एसडीएम को मौके पर भेजा गया है।

Also Read:-