India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rajasthan CM Face: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार जीत दर्ज की है। अब ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होंगे। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहें हैं। राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की लंबी लिस्ट है। इनमें सबसे ऊपर राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं के नाम सामने आए हैं। वहीं, अटकलें ये भी आ रही हैं कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ की तरह बीजेपी यहां अलवर के तिजारा से विधानसभा का चुनाव जीतने वाले सांसद बाबा बालकनाथ का नाम भी आगे बड़ा सकते हैं।
राजस्थान में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के राजस्थान में योगी कहे जाने वाले फायरब्रांड नेता बाबा बालकनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। उनकी तस्वीरें- प्रचार के दौरान दिए गए उनके भाषणों के अंश भी खूब वायरल हो रहे हैं। वहीं, बालक नाथ का वह वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वह राजस्थान के गुंडों को प्रदेश छोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं।
वीडियो में बाबा बालकनाथ ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में बाबा बालकनाथ ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं उन सब लोगों से कि इन गुंडे, मवाली, बदमाशों, प्रॉपर्टी के दलालों से, इन कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेताओं से, समय से अपना राशन कार्ड बंगाल का, कर्नाटक का बनवा लो। बीजेपी की सरकार आने वाली है।” उन्होंने आगे कहा, “तुम लोगों को राजस्थान में छुपने की जगह नहीं मिलेगी। एक-एक अपराधी को, जिन लोगों ने हमारी माताओं-बहनों की इज्जत को सरेआम किया है, उनको सजा दिलाकर हम राजस्थान की जनता को न्याय दिलाने का काम करेंगे।”
सीएम बनाने की मांग उठी
राजस्थान में चुनाव नतीजे सामने आने के बाद से ही बहुत से युवाओं और हिंदुत्ववादी विचारधारा के लोगों के बीच बाबा बालकनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सोशल मीडिया पर वकालत शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-
- Dunki Trailer: डंकी का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस के लिए आया बड़ा तोहफा
- NCRB: दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े, रिपोर्ट में आए चौंकाने वाले परिणाम