देश

Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान के नए सीएम बने भजन लाल, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता हुए शामिल

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan, CM Oath Ceremony: भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इन तीनों नेताओं को राज्यपाल कलराज मिश्र और भजन लाल शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहे और शपथ के बाद कई नेताओं ने उन्हें बधाईयां दी।

पीएम मोदी ने सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को दी  बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा, वीर नारियों का यह राज्य आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नए मानक स्थापित करेगा। मेरे परिवार के सदस्यों ने जिस विश्वास और आशा के साथ हमें आशीर्वाद दिया है, भाजपा सरकार उस पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। रहेंगे।”

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ”मैं वीरभूमि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे जी और उपमुख्यमंत्री के रूप में दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को शपथ लेने पर बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि यह नवनिर्वाचित हुए। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करेगी और जन-जन तक जनकल्याण और सुशासन पहुंचाएगी। राजस्थान से तुष्टिकरण, भय और भ्रष्टाचार का राज खत्म करने के लिए मैं राजस्थान की जनता को बधाई देता हूं।”

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी  बधाई

उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बधाई देते हुए एक्स-पोस्ट पर लिखा, ”माननीय श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गरिमा की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बहन दीया कुमारी, उप प्रधान नवनिर्वाचित सरकार के मंत्री।” एवं श्री प्रेमचंद बैरवा जी को शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मार्गदर्शन में राजस्थान की डबल इंजन सरकार जनता के आशीर्वाद से विकास की पटरी पर तेज गति से दौड़ेगी। जय राजस्थान!

वसुंधरा राजे ने सीएम भजनलाल को दी  बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी। राजस्थान हमारा परिवार है और इस परिवार की उन्नति और समृद्धि ही हमारा लक्ष्य रहा है। मुझे विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान की नई सरकार प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगी और प्रदेश को विकास की नई सौगात देगी। तुम्हें महान ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा।”

ये भी पढ़े

 

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

3 minutes ago

Bihar Politics: तेजस्वी के आरोपों पर सम्राट चौधरी ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘CM नीतीश ने सियासी अखाड़े में लालू यादव को खूब दिया है…’

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…

31 minutes ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

45 minutes ago