India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी सरगर्मी तेज हो चली है। इस बीच रविवार यानि पांच नवंबर को कांग्रेस की ओर से 21 उम्मीदवारों के साथ 7वीं लिस्ट से पर्दा उठा दिया गया है। जिसके अनुसार पार्टी ने शांति धारीवाल को भी टिकट दिया है। उन्हें कोटा उत्तर से मैदान में उतारा गया है। जान लें कि राजस्थान में विधानसभा का चुनाव 25 नवंबर को होने वाला है। इस चुनावी जंग के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही तैयार नजर आ रही है। लिस्ट पर नजर डालें तो झालरापाटन से रामलाल चौहान को टिकट मिला है। यहां से बीजेपी ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को टिकट दिया है।

 

जान लें कि कांग्रेस ने 4 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट जारी की थी।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राज्य की प्रमुख पार्टियां हैं। इनकी ओर से प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी गई है।

Also Read:-