India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबलिग बच्ची के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जिस खौफनाक, भयानक घटना को अंजाम दिया गया और जिस दरिंदगी से नाबालिग बच्ची का दुष्कर्म और हत्या की गई, वह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं हो सकता।
उन्होंने बच्ची के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा, “जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया उन्होंने मानवता की सीमाओं को लांघा है। मेरी परिजनों से मुलाकात हुई है। मुझे सूचना मिली है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस भी दो नाबालिक को गिरफ्तार कर रही है। सचिन पायलट ने जानकारी देते हुए कहा, “मुझे प्रशासन ने बताया है कि इन पर POCSO का मामला दर्ज़ कर कोर्ट में रोज़ सुनवाई होगी।”
गौरतलब है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पीड़िता के परिवार से मिलने नरसिहपुरा पहुँचे थे।इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाक़ात कर सांत्वना दी। वहीं सचिन पायलट ने पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में पायलट के समर्थक भी नरसिहपुरा पहुँचे थे।
2 अगस्त को राजस्थान के भीलवाड़ा में एक नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां दोपहर दो बजे बकरी चराने गई 14 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके साथ ही आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जलती भट्टी में डाल दिया था। घटना के सामने आने के बाद देश के लोगों में आक्रोश का माहौल है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने तत्काल रुप से ऐक्शन लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है।
Also Read:
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…