India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबलिग बच्ची के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जिस खौफनाक, भयानक घटना को अंजाम दिया गया और जिस दरिंदगी से नाबालिग बच्ची का दुष्कर्म और हत्या की गई, वह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं हो सकता।
उन्होंने बच्ची के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा, “जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया उन्होंने मानवता की सीमाओं को लांघा है। मेरी परिजनों से मुलाकात हुई है। मुझे सूचना मिली है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस भी दो नाबालिक को गिरफ्तार कर रही है। सचिन पायलट ने जानकारी देते हुए कहा, “मुझे प्रशासन ने बताया है कि इन पर POCSO का मामला दर्ज़ कर कोर्ट में रोज़ सुनवाई होगी।”
गौरतलब है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पीड़िता के परिवार से मिलने नरसिहपुरा पहुँचे थे।इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाक़ात कर सांत्वना दी। वहीं सचिन पायलट ने पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में पायलट के समर्थक भी नरसिहपुरा पहुँचे थे।
भीलवाड़ा में हुई दिल दहला देने वाली घटना
2 अगस्त को राजस्थान के भीलवाड़ा में एक नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां दोपहर दो बजे बकरी चराने गई 14 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके साथ ही आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जलती भट्टी में डाल दिया था। घटना के सामने आने के बाद देश के लोगों में आक्रोश का माहौल है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने तत्काल रुप से ऐक्शन लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है।
Also Read:
- ‘शायद गृह मंत्री को कानून के बारे में नहीं पता…’, राघव चड्ढा पर लगे फर्जी दस्तखत कराने के आरोप पर सुशील गुप्ता का बयान
- Uttarakhand: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हुआ लैंडस्लाइड, हाईवे पर होटल जमींदोज, कई रास्ते बंद