India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का लगभग तीन-चार महीनों का समय शेष है। सभी राजनीतिक पार्टियां इन चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी राज्य में चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को जयपुर पहुंचे।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे पता चला कि यहां 7-8 घंटे के पावर कट होते हैं, बिल आते हैं पर बिजली नहीं आती। दिल्ली में भी पहले बिजली नहीं आती थी, अब 24 घंटे बिजली आती है। यहां भी 24 घंटे बिजली आएगी और मुफ्त बिजली आएगी, हम 300 यूनिट बिजली हर परिवार को मुफ्त देंगे। हम पुराने सारे गलत बिजली के बिल माफ कर देंगे। इन्होंने पुराने बड़े-बड़े और झूठे बिल बनाकर रखे हैं जिसे नहीं भरने पर बिजली काट दी जाती है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मोदी जी 9 साल प्रधानमंत्री रहे और आज वे किस बात पर वोट मांग रहे हैं, वन नेशन वन इलेक्शन। इसका मतलब उन्होंने कोई काम नहीं किया है। वन नेशन वन इलेक्शन से हमें क्या मिलेगा? होना चाहिए वन नेशन वन एजुकेशन। करोड़पति के बेटे और किसान के बेटे, दोनों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश की तरक्की होगी।” बता दें कि इससे पहले रविवार को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर यही बात कही थी।
ये भी पढ़ें –
- Chandrayaan-3 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वैज्ञानिक की निधन, उनके आवाज को याद करेंगे लोग
- UP Politics News : यूपी के मंत्री सतीश शर्मा का वीडियो वायरल, शिवलिंग के पास धोया हाथ? सपा और…