देश

Rajasthan: शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को कराया सूर्य नमस्कार का अभ्यास, सूर्य सप्तमी पर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

India News, (इंडिया न्यूज),कोटा: प्रदेश में सूर्य सप्तमी पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में रविवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा मंत्री ने सभी विभागों से सूर्य सप्तमी पर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए अभी से तैयारी में जुटने का आह्वान किया। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर भी निर्देश दिए।

मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार का निर्णय लिया गया है। इसमें सभी स्तर पर अधिकाधिक जन भागीदारी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रार्थना सभा में नियमित रूप से सूर्य नमस्कार का 15 मिनट अभ्यास कराया जाए और योग प्रशिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह, राजीविका एवं अन्य संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर जन भागीदारी के साथ नियमित तौर पर सफाई अभियान चलाए जाएं। कचरा प्रबंधन, कचरा पॉइंट, घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्थाओं को नियमित मॉनीटरिंग कर मजबूत बनाया जाए। जहां कहीं भी लापरवाही सामने आए त्वरित कार्रवाई की जाए।

विभागीय खरीद की समीक्षा के निर्देश

शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार, दुराचरण के मामलों पर सरकार गंभीर है। ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कदम उठाए जाएं। जहां कहीं भी ऐसे मामले सामने आएं तो तुरंत ही निलंबन और फिर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। दोषी की अवैध संपत्तियों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि 10 वर्षों में विभागीय स्तर पर विभिन्न वस्तुओं की खरीद की समीक्षा की जाए कि वह बाजार मूल्य के अनुरूप खरीदी गई है अथवा नहीं। गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह उपस्थित रहे।

प्रभावी क्रियान्वयन करेंगे

संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह ने कहा कि सूर्य नमस्कार,सफाई अभियान सहित दिए गए सभी निर्देशों की संभाग में पालना सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए टाइमलाइन आधारित कार्य योजना बना कर अभियान की प्रभावी क्रियान्विति कराई जाएगी।आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने पुलिस के स्तर पर अभियानों के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य की बात कही। जिला कलेक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी ने जिले में शुरू किए गए कायाकल्प अभियान एवं कामयाब कोटा अभियान की जानकारी देते हुए स्वच्छता की दिशा में अब तक किए गए कार्य और आगे की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर, अतिरिक्त कलेक्टर भगवत सिंह राठौड़, अतिरिक्त कलेक्टर शहर बृजमोहन बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :-

Itvnetwork Team

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

27 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago