India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने है। ऐसे में प्रदेश में मुख्य रुप से आमने-सामने खड़ी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता इस वक्त रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में बड़े-बड़े दिग्गज और आलाकमान नेताओं को अपने विधासभा सीट में प्रचार के लिए उम्मीदवारों की होड़ लगी है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वो हर जगह प्रचार करने नहीं जा सकते,उन्होंने प्रदेश की जनता से कहा कि वो ये सोच कर वोट दें कि वो (सीएम) 200 जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं।
अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव में 200 उम्मीदवार लड़ रहे हैं, मुझे लगभग 150 जगहों से अनुरोध मिले हैं लेकिन मैं हर जगह (चुनाव प्रचार के लिए) नहीं जा सकता, इसलिए मैं सभी से अपील कर रहा हूं कि मैं कहां से चुनाव लड़ रहा हूं इन सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं उनसे इस सरकार को दोबारा दोहराने का अनुरोध करता हूं। आपको (लोगों को) यह देखने की जरूरत नहीं है कि स्थानीय स्तर पर कौन चुनाव लड़ रहा है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को घबराया हुआ बताते हुए कहा कि “उनका(PM मोदी) 9 किलोमीटर का रोड शो था। वे(भाजपा) इतने घबराए हुए थे कि सारा रूट खत्म करके, बाहर के लोगों को बुलाकर और शहर में रोड शो किया जहां पहले से ही भीड़ रहती है… वे हमारे राज्य के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रहे हैं… इनके जितने नेता आ रहे हैं सभी भड़काने वाली बातें कर रहे हैं…”
यह भी पढ़ें:-
- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती, जानें कैसी रही उनकी राजनितिक सफर
- जंग के बीच इजरायल का बड़ा कदम, भारत के इस दुश्मन पर चलाया चाबुक