India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीति दल प्रचार को लेकर जमीन पर अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं। राज्य में मतदान में महज 4 दिन शेष हैं और कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। मालूम हो कि राज्या मेें मुख्य टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है और दोनो ही पार्टियां राजस्थान की सत्ता में काबिज होने का दावा कर रही हैं।

बीजेपी के ये हैं स्टार प्रचारक

इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज जमीन पर उतरकर प्रचार में लगे हैं। वहीं, बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैंं। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक भी राज्य में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार रैली कर रहे हैं।

बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेता आज राजस्थान के चुनावी दौरे पर होंगे।

ये नेता यहां करेंगे प्रचार

पीएम नरेंद्र मोदी की आज पाली जिले में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार पर उतेरेंगे। जाानकारी के अनुसार, यूपी सीएम योगी सुबह 11 जयपुर के आमेर और 12 बजे दौसा के लालसोट में सभा करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में चुनावी दौरे पर होंगे। यहां जेपी नड्डा सबसे पहले राजसमंद कांकरोली में दोपहर एक बजे विजय संकल्प सभा करेंगे।  इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनावी हुंकार भरती दिखाई देंगी। वहीं, स्मृति ईरानी तीन रोड शो निकालेंगी।

यह भी पढ़ें:-