India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश इलेक्शन कमेटी का एलान कर दिया है। बता दें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को एक लिस्ट जारी की है। जिसमें राजस्थान के कुल 29 लोगों को जगह दी गई है। वहीं गोविन्द सिंह डोटासरा को चेयरमैन बनाया गया है। इस समिति का चेयरमैन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ही होता है, इसलिए डोटासरा को जिम्मेदारी मिली है। अब वह नए अध्यक्ष बने है।
लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को इस समिति में स्थान दिया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव समिति के गठन को स्वीकृति दे दी। इसमें मोहन प्रकाश, जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया गया है। इसके अलावा राज्य सभा सांसद नीरज डांगी और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस के ऱाष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व विधायक और मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान , राजस्थान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रघुवीर मीणा और राजस्थान कांग्रेस संगठन के महासचिव ललित तूनवाल को भी शामिल किया गया है।
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…