India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी देश की सियासत में गर्माहट देखने को मिल रही है। जिसके बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, तीसरी सूची में 19 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई है। वहीं इस लिस्ट में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को भी जगह मिली है। बता दें कि, नगर से वाजिब अली को, करौली से लाखन सिंह मीणा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। वहीं सहाडा विधायक गायत्री देवी का टिकट काटते हुए उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को टिकट दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के देहांत के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी गायत्री देवी विधायक बनी थीं। जिसके बाद केशोरायपाटन से पायलट के करीबी राकेश बोयत का टिकट कटा है वहीं गहलोत के करीबी सीएल प्रेमी को टिकट मिला है। वहीं रेवदर से भी नये चेहरे मोतीराम कोली को टिकट मिला है। इसके साथ ही बता दें कि, कांग्रेस की 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची में दो महिला गंगा देवी और शोभा रानी को टिकट दिया गया है।
इसके साथ ही बता दें कि, तीसरे सूची में निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को टिकट मिला है वहीं मंत्री रमेश मीणा को भी टिकट मिला है। पूर्व विधायक श्रवण कुमार, CLप्रेमी, हीरालाल दरांगी को भी पार्टी की तीसरी लिस्ट में टिकट मिला है। तीसरी लिस्ट में 13 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. पायलट खेमे से राकेश पारीक, गजराज खटाना और हरिश्चंद्र मीणा को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है।
ये भी पढ़े
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…