India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश की 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले डाले गए। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रदेश में जमकर मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक राजस्थान में 68.24% मतदान दर्ज किया गया।

बता दें कि सुबह 7 बजे सें शुरु हुई वोटिंग में 9 बजे तक राज्य में 9.77 फिसदी मतदान हुआ। इसके बाद धीमी गति से मतदान बढ़ते हुए 11 बजे तक 24.74 फिसदी जा पहुंचा। वहीं, दोपहर के वक्त राज्य में मतदान में तेजी से इजाफा हुआ और दोपहर 1 बजे तक राजस्थान में 40.27% मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद के मतदाताओं ने दोपहर 3 बजे तक राजस्थान में 55.63 फिसदी और शाम 5 बजे तक 68.24 फिसदी मतदान किया।

बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

इस चुनावी रेस में बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने-सामने है। दोनों दलों के नेता अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। इस चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इस सभी में श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव को स्थगित कर दिया गया है।

मतदाताओं का आकड़ा

वहीं  राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान उतर थे। राज्य में मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। जिनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं। उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:-