Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BSP की नई लिस्ट जारी, 20 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: अगले महीने होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। जारी की गई लिस्ट में ज्यादातर मेवाड़ यानि उदयपुर संभाग की सीटों पर अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इससे पहले बसपा कई प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। बता दें कि अगले महीनें चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी तैयारी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में लगभग उतार दिया है।

इन्हें मिला यहां से टिकट

पार्टी द्वारा जारी की गई नई लिस्ट में सलूंबर से कन्हैया लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा, मुंडावर से पृथ्वीराज, गोगुंदा से दलपत गरासिया, झाड़ोल से निंबाराम भील, भीम से हुकमाराम, नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी, आसपुरा से दिलीप मीणा, कुंभलगढ़ से नारायण लाल, प्रतापगढ़ से कमल मीणा को टिकट मिला है।

इसके अलावा घाटोल से बापूलाल गणावा, गढ़ी से सूर्यलाल खाट मारवाड़ जंक्शन से गजराज कंवर, कुशलगढ़ से हरेंद्र निमामा, चौरासी से विजयपाल रोत, भादरा से रामनाथ शर्मा, लाडनूं से नियाज़ मोहम्मद, तारानगर से छोटूराम, पोकरण से तुलसाराम और धोद से कालूराम मेहरड़ा को टिकट दिया गया है।

 

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

3 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

4 hours ago