India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीट है। इस बार 199 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि पिछले तीन विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर हीं मतदान हो रहे हैं। एक सीट को चुनाव के बाद के लिए टाला गया है। इसके पीछे तीन घटनाएं बताई जा रही है।

  • 14 नवंबर को इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन
  • श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग स्थगित

उप-चुनाव कराए जाएंगे

इस बार चुनाव श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, 14 नवंबर को इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया। पिछले कई दिनों के बिमारी के बाद गुरमीत सिंह को 12 नवंबर को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 14 नवंबर को उनका निधन हो गया। गुरमीत इस सीट से विधायक थें साथ हीं इस बार के उम्मीदवार भी थें। जिसके कारण यह चुनाव स्थगित किया गया है। इस सीट पर अब उप-चुनाव कराए जाएंगे। जिसके लिए अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

पिछला दो विधानसभा चुनाव

वहीं पिछले विधासभा चुनाव (2018) की बात करें तो 2018 में भी 199 सीटों पर चुनाव हुआ था। राजस्थान में 7 दिसंबर 2018 को चुनाव होना था। उससे पहले 29 नवंबर को अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसके कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद 28 जनवरी 2019 को इस सीट पर उप-चुनाव कराया गया। वहीं 2013 चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में चूरू विधानसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार जगदीश मेघवाल की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। जिसके कारण इस सीट से चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

Also Read: