India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। उससे पहले कई पार्टियों ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। वहीं देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। जानकारी के लिए बता दें कि, इस लिस्ट में पार्टी ने कपासन से आनंद राम खटीक, आसीद से धनराज गुर्जर, खाजुवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, बीकानेर पूर्व से मनोज बिश्नोई और बीकानेर पश्चिम से मजीद खोखर को टिकट दिया है।

जानिए RLP ने कहां खेला दांव

बात अगर चौथी लिस्ट में RLP के उम्मीदवारों की करें तो इस लिस्ट में पार्टी ने 3 अनुसूचित, एक बिश्नोई, एक गुर्जर और एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है। पार्टी ने आनंदीराम को खटीक को भी टिकट दिया है, जो कपासन से पिछली बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे थे। इसबार वो RLP के टिकट से इसी सीट से ताल ठोक रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, पार्टी ने भाजपा के बागी नेता धनराज गुर्जर पर दांव खेला है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवदान मेघवाल को भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में जगह दी है। बता दें कि, शिवदान मेघालय को लूणकरणसर से उम्मीदवार बनाया गया है.

RLP की बातें

जानकारी के लिए बता दें कि, चौथी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद अब तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान की 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। आपको याद हो कि, राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। राज्य में एक चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी भी कई राजनीतिक दलों ने कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी-कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों को टिकट बंटवारे के बाद विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े