India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rajasthan Election 2023: राजस्थान के इलेक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की राजस्थान के इलेक्शन के लिए दोनों पार्टियों भाजपा और कांग्रेस कमरतोड़ मेहनत में लगी हुई है। पिछले तीन विधानसभा चुनावों के परिणामों पर नजर डालें तो सामने एक ही चीज आती है की 52 सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस आज भी जीत के लिए तड़प रही है। यह सीटें कांग्रेस के लिए चुनौती बनी हुई हैं। कांग्रेस के चुनावी लिहाज से ये कमजोर सीटें समझी जा रही हैं। लेकिन कांग्रेस प्रदेश में सत्ता रिपीट करने का दावा कर रही है।
52 सीटों की जीत के लिए मंथन शुरू
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता 52 सीटों के लिए मंथन शुरू करने जा रहे हैं। वहीं एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी इन 52 सीटों पर जीत के लिए मंथन करने जयपुर जा रही है। स्क्रीनिंग कमेटी ने 52 सीटों में से 26 सीटों को लेकर रविवार को मंथन किया तथा शेष आधी सीटों पर आज मंथन करेगी। ऐसे में प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस का झंडा लहराते हुए देखना चाहते हैं।
भाजपा का तोड़ना चाहते हैं रिकॉर्ड
भाजपा के विनिंग रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते है। राजस्थान से लेकर जयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता इन दिनों खूब कमर तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि इस बार भाजपा से ज्यादा विनिंग रिकॉर्ड टूट जाए।
ये भी पढ़े
Maui Wildfires: माउ में भीषण आग लगने के बाद 66 लोग लापता, जाने ताजा हालात