India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: चुनावी संग्राम के बीच आज राजस्थान में मतदान शुरु हो चुका है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान में 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इस चुनावी रेस में बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने सामने है। दोनों दलों के नेता अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। इस चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इस सभी में श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान उतर चुके हैं। यहां के मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। जिनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं। उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता भी हैं। यहां जानें पल-पल की अपड
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें…
06: 00 PM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: बीकानेर के सावली गांव में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सील और सुरक्षित किया जा रहा है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
05: 29 PM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक राजस्थान में 68.24% मतदान दर्ज किया गया
04: 19 PM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक राजस्थान में 55.63% मतदान दर्ज किया गया।
03: 29 PM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: सीकर में फतेहपुर शेखावाटी के बोचीवाल भवन के पास पथराव की खबर है। भारी पुलिस तैनात है।
01: 42 PM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: राजस्थान में चुनाव मतदान तेजी ले जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक राजस्थान में 40.27% मतदान दर्ज किया गया।
12: 55 PM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: नागौर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने बारां पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।
12: 18 PM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: कोटा (राजस्थान): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना वोट डाला।
11: 50 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: इन विधानसभा सीटों पर इतना प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अलवर समेत कई शहरों में सुबह से ही लंबी कतारें लगी दिखाई दे रही हैं।
अजमेर – 23.43
अलवर – 26.15
बांसवाड़ा – 26.37
बारां – 28.91
बाड़मेर – 22.11
भरतपुर – 27
भीलवाड़ा – 23.85
बीकानेर – 24.52
बूंदी – 25.42
चित्तौड़गढ़ – 24.87
चुरू – 25.9
दौसा – 22.73
ढोलपुर – 30.25
डुंगरपुर – 22.82
गंगानगर – 28.22
हनुमानगढ़ – 29.16
जयपुर – 25.19
जैसलमेर – 25.24
जालौर – 23.24
झालावा़ड़ – 28.48
झुंझनू – 24.57
जोधपुर – 22.58
करौली – 24.61
कोटा – 26.97
नागौर – 23.63
पाली – 22.66
प्रतापगढ़ – 22.40
सवाई माधोपुर – 24.32
सीकर – 25.2
उदयपुर – 21.7
11: 39 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: आज सुबह 11 बजे तक 24.74% वोटिंग
राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 24.74% वोटिंग होने की खबर है।
11: 38 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: राज्यपाल कलराज ने डाला वोट
राजस्थान – राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
10: 52 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: “हमारी सरकार दोबारा आ रही है- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत”
वोट डालने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, “हमारी सरकार दोबारा आ रही है। उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है। अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे। अब ये 5 साल बाद आएंगे। हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे।”
10: 29 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: बीजेपी घबराई हुई है- वोट डालने के बाद बोले अशोक गहलोत बेटे वैभव गहलोत
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच अपने पिता सीएम अशोक गहलोत के साथ वोट डालने पहुंचे उनके बेटे वैभव गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ”राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है। यहां पर रिवाज बदल जाएगा, इसलिए ही बीजेपी घबराई हुई है। लाल डायरी का जिक्र कर कहा कि यह सभी मनगढ़ंत बाते हैं। राजस्थान की हर सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा जा रहा है। बीजेपी को लग गया है कि उनके हाथ से राजस्थान निकल गया है।”
10: 21 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: वोट डालने जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र की ओर जाते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।
10: 10 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: “सभी लोग काम को देखें -कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास”
जयपुर (राजस्थान): राजस्थान मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा, “सभी लोग काम को देखें और वोट करें।….विकास के नाम पर वोट जा रहा है और सभी विकास के नाम पर पंजे का बटन दबाएंगे। लोगों को पता चले कि कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है।”
09: 49 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: स्कूटी से मतदान करने पहुंचे बीजेपी सांसद
09:38 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: सुबह 9 बजे तक 9.77% मतदान
आज राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 9.77% वोटिंग हुई है। सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है।
09:33 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: करीब 3 लाख लोग पोलिंग पार्टी में लगे हुए हैं-राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, “करीब 3 लाख लोग पोलिंग पार्टी में लगे हुए हैं। 1.73 लाख पुलिसकर्मी भी मतदान कार्य में लगे हैं। मतदाताओं में उत्साह है। मैं राजस्थान के लोगों से अपील भी करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और मतदान करें।”…
09:17 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: पाली में पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत
बड़ी खबर आ रही है पाली से। जहां हार्ट अटैक से पोलिंग एजेंट की जान चली गई है।
09:07 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: सरदारपुरा में मतदान जारी
जोधपुर (राजस्थान): राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मजदान जारी है। वीडियो बूथ संख्या 108 – 111, सरदारपुरा से है।
08:59 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: राजस्थान: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाला
08:59 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: भाजपा उम्मीदवार बाबा बालक नाथ ने दिया वोट
राजस्थान-तिजारा से भाजपा उम्मीदवार बाबा बालक नाथ ने अलवर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
08:51 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: बीजेपी के खाते में आएंगे 150 से अधिक सीटें-केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी
राजस्थान में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही प्रत्याशी अपने- अपने जीत के दावे भी ठोक रहे हैं। अब यहां के बाड़मेर जिले में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि ”राजस्थान में भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए, बढ़ते अपराधों से मुक्ति और तृष्टिकरण से मुक्ति के लिए हमने यहां पर बीजेपी के पक्ष में ऐसा मतदान किया है। भविष्य में यहां पर कांग्रेस की सरकार कभी भी नहीं आएगी क्योंकि राजस्थान की जनता ने जो 5 सालों में झेला वैसा कभी नहीं हुआ है, इसलिए राजस्थान में बीजेपी के पक्ष में मतदान हो रहा है, और बीजेपी को 150 से अधिक सीट मिलनी वाली है।”
08:50 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: वसुंधरा राजे ने डाला वोट
झालावाड़ (राजस्थान): राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपना वोट डाला। वीडियो 32 सामुदायिक केंद्र हाउसिंग बोर्ड कमरा नंबर 2 से है।
08:44 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: जनता अच्छा निर्णय लेगी- कांग्रेस नेता सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जनता अच्छा निर्णय लेगी।..मुझे लगता है कि जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार दोबारा बने और बीजेपी का जो पिछले 5 सालों में प्रदर्शन रहा है जनता ने ये देखा है।.. हमारी पार्टी का विजन वो लोग देख रहे हैं। बीजेपी यहां विपक्ष पार्टी की भूमिका निभाने में नाकायम रही है। मझे पूरा विश्वास है कि हम भारी बहुमत के साथ यहां सरकार बना पाएंगे।”
08:39 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: “राजस्थान का मतदाता सिखाएंगे कांग्रेस को सबक-भाजपा नेता सतीश पूनिया
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, “राजस्थान का मतदाता इस बार कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है क्योंकि किसानों का कर्ज़ा माफी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर राजस्थान में एक प्रखर लोक जागरण हुआ है और वही कांग्रेस की हार का कारण बनेगा।”
08: 33 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला
08: 31 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद कहा
“मैं पिछले 50 दिन में गांव-गांव गया। जिस तरह से महिलाओं का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के लिए है, मैंने ऐसा आज तक नहीं देखा। युवा शक्ति, मातृ शक्ति बदलाव का बड़ा कारण बनेगी।”
08: 29 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: कोटपुतली, भरतपुर में ईवीएम खराब
कोटपुतली में तकनीकी खराबी से ईवीएम मशीन खराब हुई। यहां 20 मिनट तक मतदान प्रक्रिया बाधित हुई। इसके बाद चुनावकर्मियों ने मशीन ठीक कर मतदान शुरू कराया। मामला कोटपुतली के सरदार स्कूल स्थित बूथ संख्या 82 का है। इसी तरह भरतपुर में बूथ नंबर 17 की मशीन खराब होने की सूचना है। मशीन अभी तक शुरू नहीं हुई. मशीन को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
08: 25 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: राजस्थान चुनाव के लिए शांतिपूर्वक मतदान जारी
बूंदी जिले की तीनों विधानसभाओ मे शांतिपूर्वक मतदान जारी। लालपुरा बूथ पर ईवीएम मशीन में आई तकनीकी खराबी की टीम जांच कर रही है। शहर के नैनवा रोड संस्कृत स्कूल के बूथ 60 पर 29 मिनट तक रुका रहा मतदान, आधा दर्जन बूथ पर तकनीकी खराबी आ गई थी उसको दुरुस्त कर दिया गया है और वहां पर मतदान जारी है।
08: 04 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: मतदान से पहले हुनमान मंदिर पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
वोट डालने से पहले राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हनुमान मंदिर पहुंची हैं। वह झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं हैं। बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की है। इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी। अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि ‘पवन तनय संकट हरण, मंगल मूरति रूप। राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।। आज वोट डालने से पूर्व झालावाड़ स्थित राडी के बालाजी मंदिर में दर्शन किए।
07: 57 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने मतदान के साथ ठोका जीत का दावा कहा- इस बार मैं चौका मारूंगा
राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता महेंद्रजीत मालवीय कहते हैं, “बागीदौरा में यह एकतरफा चुनाव है। मैं चौथी बार चुनाव लड़ रहा हूं, मुझे यकीन है कि इस बार मैं चौका मारूंगा…।”
राजस्थान के मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भवनपुरा में अपना वोट डाला है। वह राज्य के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
07: 45 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: अलवर के 6 बूथों की ईवीएम मशीन में आई खराबी
चुनाव के बीच अलवर जिले के 6 बूथों की ईवीएम में दिक्कत आ रही है। जिससे मतदाता परेशान हो रहे हैं। इस मामले की जानकारी मिलेत ही प्रशासन मौके पर पहुंच गई है। इसके तहत जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीन बूथ, रेणी क्षेत्र के दो व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर ईवीएस में गड़बड़ी आ गई थी। फिलहाल ईवीएम बदला जा रहा है। ईवीएम में आई खराबी के चलते जिले के 6 बूथों पर मतदान पर देरी से शुरू किया जाएगा।
07: 44 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: यहां वोटिंग शुरू
कोटपूतली विधानसभा सीट
- आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू
- बड़ी संख्या में बूथ पर पहुंच रहे मतदाता
- कोटपूतली विधानसभा में कुल 224 बूथ पर मतदान जारी
- दो लाख 26 हजार 739 मतदाता दे रहे वोट
- सभी बूथों पर सुरक्षा सख्त, पुलिस के साथ पैरामिलट्री तैनात
- सभी बूथों पर फोर्स सहित आरएसी के जवान भी हैं तैनात
बांदीकुई (दौसा) विधानसभा सीट
- आज दो लाख 21 हजार 558 वोटर कर रहे वोट
- 238 बूथों पर मतदान
- मॉक पोल के दौरान आई थी तकनीकी खराबी, किया गया दुरूस्त
- सात बजे से शुरु हुआ मतदान
- सुबह से लगी वोटरों की कतार
- 176 मतदान केन्द्रों पर हो रही वेब कास्टिंग
07: 44 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की वोट देने की अपील
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमदेसर में वोट डालने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “मैंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है…बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है।”
07: 43 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: मंत्री मुरारी लाल मीणा, दीया कुमारी, अजीत सिंह ने दिया वोट
विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी, बीजेपी प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता और कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री मुरारी लाल मीणा ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाला है। एक तरफ दीया ने जहां कांग्रेस सरकार पर निशाने साधा है, तो वहीं दूसरी ओर मीणा ने कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है।
07: 40 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: टोंक में सचिन पायलट नहीं दे पाएंगे खुद को वोट
राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खुद को टोंक में वोट नहीं दे पाएंगे। पायलट टोंक विधानसभा के मतदाता नहीं हैं। वह जयपुर में वोट डालेंगे। वे सी- स्कीम के महात्मा गांधी रेजीडेंसी स्कूल में मतदान करेंगे। पायलट टोंक विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनके सामने बीजेपी के अजित सिंह मेहता मैदान में खरे हैं।
07:36 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: राजस्थान में गृहमंत्री अमित शाह ने की वोट डालने की अपील
गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से वोटो देने की अपील करते हुए कहा है कि ”वीरभूमि राजस्थान के जन-जन की आकांक्षाओं को केवल एक भ्रष्टाचार मुक्त मजबूत सरकार ही पूरा कर सकती है। राजस्थान के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ। आपका एक वोट प्रदेश में युवाओं का भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा और तुष्टीकरण मुक्त शासन सुनिश्चित करेगा।
07:31 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: राजस्थान में मतदान शुरू
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। जयपुर, जोधपुर, झालावाड़ के साथ राज्य की सभी पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू है।
07:30 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: PM मोदी ने मतदाताओं से की रिकॉर्ड बनाने की अपील
राजस्थान में पीएम मोदी ने वोटरों से रिकार्ड बनाने की अपील की है। पीएम अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहते हैं कि, ‘राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।’
07:23 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: कोटा उत्तर के भाग संख्या 191 पर ईवीएम मशीन में आई गड़बड़ी
मतदान के बीटच कोटा उत्तर के भाग संख्या 191 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है। इस सीट पर अभी तक मतदान शुरू नहीं किया गया है। सभी मतदाता परेशान हो रहे हैं।
07:07 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दिया वोट
राजस्थान में मतदान शुरु हो चुका है। खबर आ रही हैै कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में मतदान कर दिया है।वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि ”राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार से परेशान है। जनता इस बार सरकार बदल देगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया।”
07:06 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी को बताया सबसे बड़ा चेहरा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मतदान के बीच कहा कि, ‘राजस्थान की जनता अशोक गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है। जिस ढंग से यहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है। किसानों की दुर्दशा की बात हो, बेरोजगारी काम मुद्दा हो। जनता गहलोत सरकार को हटाकर बीजेपी को भारी बहुमत से चुनेगी। मुख्यमंत्री के सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड और विधायक दल इसका फैसला करेगा। इस चुनाव में कमल का निशान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हमारे सबसे बड़े चेहरे हैं. जनता इस पर मोहर लगाएगी।’
07:03 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: राजस्थान में वोटिंग शुरू
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। आज सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र खोल दिए गए हैं।
07:02 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: पीएम मोदी ने वोटिंग से पहले किया ट्वीट, कहा- वोट जरूर दें राजस्थान के युवा
PM मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान से पहले सभी से वोट डालने की अपील की है। उन्होनें ट्वीट कर कहा कि ‘सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।’
07:00 AM, 25 Nov
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: वोटिंग से पहले सीएम अशोक गहलोत का बयान कहा- पीएम मोदी हमारी सरकार नहीं गिरा सके
मतदान से पहले मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ”पहले प्रधानमंत्री केवल एक या दो मीटिंग, ‘एक समय था जब प्रधानमंत्री राज्य में सिर्फ 2-3 रैलियां ही करते थे और उनका संदेश गांव-गांव तक जाता था, लेकिन अब, प्रधानमंत्री को 30 बैठकें करनी पड़ती हैं। उन्होंने अपने भाषणों के दौरान मुझ पर हमला किया क्योंकि उन्हें इस बात का दुख है कि वे (बीजेपी) राजस्थान में हमारी सरकार नहीं गिरा सके इसलिए वह हम पर धावा बोल रहे हैं।’
06:45 AM, 25 Nov
1,70,000 सुरक्षाकर्मी तैनात
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं जिसमें कुल 120 कंपनियां शामिल हैं।
06:43 AM, 25 Nov
2,74,846 मतदान कर्मी कराएंगे मतदान
Rajasthan Election 2023 Voting Live Update: राजस्थान चुनाव में वोटिंग को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए कुल 6,287 माइक्रो आब्जर्वर और 6247 सेक्टर अधिकारी मय रिजर्व नियुक्त किए गए हैं। वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, इसी तरह 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे। 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबंधित मतदान केंद्रों पर और 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्रों पर कमान संभालेंगे।
06:10 AM, 25 Nov
विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन
Rajasthan Election Voting Live Update 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अब कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे चलेगा। राजस्थान में कुल विधानसभा की 200 सीटें हैं लेकिन 199 सीटों पर मतदान हो रहा है। लेकिन करणपुर सीट से विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण वहां चुनाव स्थगित किया गया है। वह इस बार भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान गुरुवार (23 नवंबर) को थम गया था।