देश

Rajasthan Elections 2023: मतदान के बीच बीजेपी का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, EC को लिखा पत्र

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी ने राजस्थान में चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लघंन करने का आरोप लागाया है। बीजेपी ने इस मामले मेंं चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की है।  पत्र  में लिखा की कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडर एक्स का इस्तेमाल किया है।

बीजेपी ने इस मामले में अपील करते हुए लिखा कि वो राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करें इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा की गई पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे। इसके अलावा बीजेपी ने पत्र लिखकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करें और इस मामले में मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश जारी करें।

राहुल गांधी ने क्या ट्विट किया?

बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर 25 नवंबर की सुबह 8:40 बजे किया था। ट्वीट में उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की चुनावी गारंटियों के बारे में बताया। वहीं बीजेपी ने इस ट्विट को अपने सोशल मीडिया हैंडल में भी शेयर किया।

बीजेपी ने लगाया ये आरोप

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये ट्वीट करते हुए पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन किया। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मतदान के 48 घंटे पहले आचार संहिता के तहत साइलेंस जोन लिमिट शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोई इस तरह प्रचार नहीं कर सकता है।

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है। मतदान  के दो दिन पहले यानी 23 नवंबर से ही राज्य में चुनाव प्रचार पर रोक लग गई थी। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने वोटिंग वाले दिन ही सुबह ट्वीट किया, जिसे बाद में हटा लिया गया था।

यह भी पढ़ें:-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

2 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

3 hours ago