India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rajasthan News: राजस्थान के इस मंदिर में अब श्रद्धालु को ऐसे कपड़े पहनने की अनुमति दी जाएगी। अब कई मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए सभ्य कपड़ों में आना होगा। कई मंदिरों में इसके बारे में नए निर्देश भी जारी किए गए हैं। पहले भीलवाड़ा के मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध भगवान कोटड़ी चारभुजानाथ मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर ही श्रद्धालुओं को प्रवेश देने का निर्णय 18 जून से लागू हुआ था। अब फिर महादेव के एक मंदिर के लिए ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं।
पहले इस मंदिर में लगाया था नियम
भीलवाड़ा के मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध भगवान कोटड़ी चारभुजानाथ मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर ही श्रद्धालुओं को प्रवेश देने का निर्णय 18 जून से लागू हुआ था। पालना नहीं करने वाले लोगों को मंदिर के बाहर से दर्शन कर लौटने का निर्णय मंदिर ट्रस्ट समिति ने निर्णय लिया था।मंदिर परिसर में इस बारे में सूचना चस्पा की गई है। मंदिर के बाहर कुछ कार्यकर्ता भी बैठाए जाएंगे, जो नियम की पालना कराएंगे। पुजारी को निर्देश दिए कि कोई अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आता है तो बाहर ही रोक दिया जाए।
सावन के महीने में इन कपड़ों पर लगाए प्रतिबंध
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी चारभुजानाथ मंदिर के बाद अब जिले के हरणी महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों पर अशालीन कपड़ों में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए नए नियम लागू किए हैं। इसमें कहा गया है कि हरणी महादेव मंदिर में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट आदि पहने श्रद्धालु बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे।
ये भी पढ़े-