India News ( इंडिया न्यूज़ ) CM Ashok Gehlot Free Roadways : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने रक्षाबंधन के मौके पर आज से महिलाओं को फ्री बस की सौगात दी है। राजस्थान रोडवेज की बसों में बहनों को नि:शुल्क यात्रा की सौगात आज से जारी रहेगी। बता दें, रक्षाबंधन के मौके पर पहले रोडवेज बसों में महिलाओं-बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा की सौगात 30 अगस्त के लिए दी गई थी। लेकिन अब 31 अगस्त तक चलने का दिया है। बता दें भद्रा होने के चलते बहनें रात 9 बजे बाद ही राखी बांध सकेंगी। ऐसे में बहनों का बुधवार को ही घर लौटना संभव नहीं हो सकेगा। इसीलिए गहलोत सरकार ने यह योजना 31 अगस्त तक चलने का फैसला किया है।
सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
रक्षाबंधन का मुहूर्त रात्रिकालीन होने के कारण हमारी बहन, बेटियां और माताएं आज के साथ कल भी यात्रा करेंगी। इसको ध्यान में रखकर इस वर्ष रक्षा बंधन के पर्व पर 30 अगस्त के साथ 31 अगस्त को भी बालिकाओं व महिलाओं हेतु राजस्थान राज्य परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में संपूर्ण राज्य में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।