India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News,जयपुर: राजस्थान में जब से पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से हटाया गया है तब से वो लगातार सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। आज फिर उन्होंने बयान जारी कर कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मेरा चुनाव बीजेपी के खिलाफ होता है कांग्रेस तो यहां चार बार से है ही नहीं। मैं चुनाव तो बीजेपी के खिलाफ लडूंगा। 2008 में राजेंद्र गुढ़ा बसपा विधायक दल का नेता था और 6 सांसदों का हमने गहलोत जी के सरकार में मर्ज कराया था।
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मेरा चुनाव बीजेपी के खिलाफ होता है कांग्रेस तो यहां चार बार से है ही नहीं। मैं चुनाव तो बीजेपी के खिलाफ लडूंगा। 2008 में राजेंद्र गुढ़ा बसपा विधायक दल का नेता था और 6 सांसदों का हमने गहलोत जी के सरकार में मर्ज कराया था और क्या मुर्गे ने जान दे दी और मजा नहीं आया गहलोत जी को। उसके बाद फिर 2018 में 6 विधायक फिर सरकार की उठापटक में हर बार उनके कहने से राज्य सभा में वोट दिया।
पूर्व मंत्री गुढ़ा ने आगे कहा कि हमारे पास बड़े-बड़े ऑफर थे, सबको ठुकरा के इनको समर्थन दिया। हमने यह से राज्य सभा में मनमोहन जी को जीता दिया, हमने बड़े-बड़े मुकुलवाशिनी जी को जीता दिया, हमने राज्य सभा में उनको जीता दिया और अपना पूरा समय उनको दे दिया। बाद में ओ मेरे ऊपर ये आरोप लगाए की मैं बीजेपी से मिला हुआ हूं। मैंने सिर्फ इतना बोला था कि मेरे विधानसभा में 20 साल की लड़की का सोते हुए रात में गला रेतकर हत्या कर दी।उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा को व्यक्तिगत वोट मिलता है। राजेंद्र गुढ़ा किसी पार्टी से जीत कर नहीं आता अपनी दम पर आता है। कांग्रेस पार्टी में 50 प्रतिशत लोग अनुकंपा नियुक्ति वाले हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बारिश…
Worst Foods for Breakfast: नाश्ते को दिन का सबसे जरूरी खाना माना जाता है। रातभर सोने…
शेख हसीना शासन के पतन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ अत्याचार हो…
Weather: मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत शीतलहर चलने की चेतावनी दी है, खास तौर पर…
सिर्फ 19 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना किसी भी खिलाड़ी के…
इस हादसे के पीछे का कारण तो अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच…