देश

राज्यसभा चुनाव परिणामों ने बढ़ाया सीएम का कद, गहलोत अब करेंगे खुलकर फैसले

अजीत मैंदोला, Rajasthan Rajya Sabha Election Results : राज्यसभा की तीनों सीटे जितवाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आने वाले दिनों में अब खुलकर फैसले कर सकेंगे। यह भी अब तय हो गया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति से लेकर प्रत्याशियों के चयन में भी गहलोत की ही प्रमुख भूमिका होगी। उन्होंने फिर साबित किया कि उन्हें यूं ही नही कहा जाता राजनीति का चाणक्य। अब राज्यसभा के चुनावों ने उनके ऊपर से सभी तरह के दबाव हटा दिए हैं। अभी तक का उनका साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरी तरह से दबाव वाला रहा।

विरोधियो ने उठाए सवाल

पार्टी के नेताओं ने उनको हटाने से लेकर तमाम तरह के दबाव उन पर लगातार बनाये हुए थे। आये दिन मीडिया से यही दबाव बनाया जाता था कि गहलोत पर संकट है। इसके बाद भी गहलोत ने चुपचाप अपनी सरकार को बचाने के साथ साथ राजनीतिक फैसलों विधायकों और मंत्रियों को साध कर रखा। हालांकि उनके विरोधियो ने देरी से की गई राजनीतिक नियुक्तयो को लेकर तमाम सवाल उठाए, लेकिन पार्टी में अंदरखाने चल रही खींचतान को साधने का यही तरीका था।

राज्यसभा चुनाव तक विधायकों को एक जुट रखना बड़ी चुनोती थी। यह दूसरी ऐसी बड़ी चुनोती थी जिसमें जरा सी भी चूक होने पर विरोधी गहलोत की खिलाफत में जुट जाते। इससे पूर्व पहली बड़ी चुनोती उनके सामने खुद की सरकार बचाने की आई थी,जिसे उन्होंने बड़ी चतुराई से निपटा।

अंदुरुनी राजनीति को लेकर सवाल उठने लाजमी

हालांकि इस बार उनके विरधियो को उम्मीद नही थी कि गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों को साधने के साथ साथ बीजेपी खेमे में भी सेंध लगा देंगे। फजीहत के बाद क्रास वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी को बीजेपी ने निष्कासित तो कर दिया।

लेकिन इससे बीजेपी की अंदुरुनी राजनीति को लेकर सवाल उठने लाजमी हैं। राजस्थान बीजेपी की गुटबाजी यूँ भी जगजाहिर है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उनके समर्थकों ओर प्रदेश इकाई के नेताओ के बीच आलाकमान लंबे समय से तालमेल बिठाने की कोशिश करता रहा है। लेकिन बीच बीच मे गुटबाजी उजागर होती रही है। बीजेपी जैसी ताकतवर पार्टी में सेंध बहुत आसान नही है।

संकट के समय हमेशा गांधी परिवार के साथ रहे गहलोत

लेकिन गहलोत ने साबित किया कि वह हैं तो सब मुमकिन हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने पार्टी में अपने विरोधियों को अपने तरीके से साधा। गहलोत संकट के समय हमेशा गांधी परिवार के साथ खुलकर खड़े हुए। पांच राज्यों में हुई करारी हार के बाद जब गांधी परिवार के नेतृत्व को लेकर पार्टी में फिर सवाल उठे तो वे सबसे पहले खुलकर सामने आये और विरोधियों को चेताया कि गांधी परिवार ही नेतृत्व करेगा।

उसके बाद संकल्प शिविर का आयोजन अपने राज्य उदयपुर में करवा गांधी परिवार के खिलाफ बोलने वालों की बोलती बंद करवा दी। संकल्प शिविर से दो सन्देश गये एक तो कांग्रेस में गांधी परिवार को कोई चुनोती नही है। दूसरा राजस्थान में गहलोत ही सर्वमान्य नेता हैं।

गहलोत की खिलाफत करके नही हो सकती राजस्थान में राजनीति

विरोधियों को यह तगड़ा सन्देश था। उसके बाद पार्टी में हालात पूरी तरह से बदल गए। गांधी परिवार के खिलाफ सवाल उठने बन्द हो गए। गहलोत विरोधियों को भी समझ मे आ गया कि राजस्थान में राजनीति गहलोत की खिलाफत करके नही हो सकती। इसलिये राज्यसभा चुनाव में पार्टी पूरी तरह से एक जुट दिखाई दी।

निर्दलीय से लेकर समर्थन दे रहे दूसरे दलों के विधायकों पर भी गहलोत का जादू सिर चढ़ कर बोला। उसी का परिणाम रहा कि मुकुल वासनिक,रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी आसानी से जीते। यही वजह रही कि बीजेपी समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा ने परिणाम से पहले ही हार स्वीकार ली।

गहलोत जल्द कर सकते हैं चौकाने वाले बदलाव

अब इन परिणामो के बाद गहलोत अपने मंत्रिमंडल में अपने हिसाब से कुछ चौकाने वाले बदलाव कर सकते है। साथ ही बची हुई राजनीतिक नियक्तियों में उन नेताओं को इनाम दे सकते हैं जो लगातार साथ खड़े रहे। गहलोत की अब यही कोशिश रहने वाली है जैसे भी हो अगले चुनाव में प्रदेश में सरकार रिपीट करवाई जाये।

कई जनहित के फैसले कर वह संकेत दे चुके हैं कि इस बार उनसे कोई चूक नही होगी। अभी तक के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री गहलोत के खुद के खिलाफ कोई नाराजगी आम जन में नही है। मंत्रियों और विधायकों को लेकर जरूर शिकायतें हैं जिन पर वह अब खुलकर एक्शन ले सकते हैं।

पहले की तरह नेता विधायक उनको अब आंखे नही दिखा पाएंगे। अब तक जब भी संकट आया प्रदेश के एक नेता धर्मेंद्र राठौर उनके हनुमान बन कर उभरे हैं। हालांकि गहलोत के ओर करीबी पुखराज पराशर,राजीव अरोड़ा जैसे नेता भी सक्रिय रहते रहे हैं,लेकिन राठौर नाराज नेताओं को मनाने के लिये हनुमान बन कर पहुंचते और नाराजगी दूर करके आते। राज्यसभा चुनाव में भी कुछ विधायकों ने नाराजगी दिखाई तो राठौर ने उनके पास पहुंच मामला संभाला।

ये भी पढ़े : हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा की जीत, कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हराया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

हमारे साथ जुड़ें :  TwitterFacebook | YouTube

Sameer Saini

Sub Editor @indianews | Managing the Technology & Auto Section of the website | Along with this, you will also get the Reviews of Gadgets here. Which Gadget is best for you, here we will tell you 🔥📱

Recent Posts

शहरी विकास चुनौतियों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट: आवास और शहरी मामलों में समस्याएं

India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha: आवास और शहरी मामलों पर स्थायी समिति ने 10 दिसंबर…

9 minutes ago

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में GRAP-4 खत्म, AQI में सुधार के बाद फैसला

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी और…

13 minutes ago

RSS प्रमुख के बयान पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का विरोध, मंदिर-मस्जिद विवाद ने पकड़ा तूल

स्वामी रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत के बयान पर जताई नाराजगी India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot:जगद्गुरु…

14 minutes ago

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने संवैधानिक संस्थानों की गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा पर दिया जोर

India News (इंडिया न्यूज), Jagdeep Dhankhar:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को महिला पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट…

20 minutes ago

फर्जी में हों गई खेल मंत्रालय की फजीहत? असलियत में निकली मनु भाकर की गलती, खुद कबूली ये बात

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष…

21 minutes ago