India News (इंडिया न्यूज), DC vs RR: आईपीएल 2024 का 56वां ​​मैच में मंगलवार (7 मई) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से जीत लिया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दिए गए 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 रन से यह मुकाबला हार गई। राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने तेजतर्रार 86 रन बनाए।

दिल्ली की शानदार बल्लेबाजी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेज मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की। जिसके बाद जेक फ्रेज मैकगर्क 50 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद आए शाई होप सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान अभिषेक पोरेल ने 65 रन की दमदार पारी खेली। वहीं अंत के ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने तेजतर्रार 41 रन बनाए। इनके अलावा अक्षर पटेल- 15 रन, ऋषभ पंत- 15 रन, गुलबदीन नईब- 19 विकेट, कुलदीप यादव- 5 रन, रसिख दर सलाम- 9 रन बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके। साथ ही युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।

IPL 2024, DC vs RR Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हराया, कप्तान सैमसन की अर्धशतकीय पारी गई बेकार

दिल्ली ने राजस्थान को हराया

222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की शुरुआत ख़राब रही, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (4 रन) पहले ही ओवर में आउट हो गए। जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता रहा। वहीं दूसरी तरफ कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर डटे हुए थे। इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ 86 रन बनाए। परंतु उनके आउट होने के बाद राजस्थान की टीम तास के पतों की तरह बिखर गई। इनके अलावा
जोश बटलर- 19 रन, रियान पराग- 27 रन, शुभम दुबे- 25 रन, डोनोवन फरेरा- 1 रन, रविचंद्रन अश्विन- 2 रन, रोवमन पॉवेल- 13 रन, ट्रेंट बोल्ट- 2 रन*, आवेश खान- 7 रन* बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। साथ ही अक्षर पटेल और रसिख दर सलाम ने 1-1 विकेट चटकाए।

IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बीच टक्कर,ऑरेंज कैप की रेस ये खिलाड़ी सबसे आगे-Indianews