India News (इंडिया न्यूज़), RR vs PBKS: आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला बुधवार (15 मई) को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच असम के गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पंजाब ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ दिए गए 145 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब के कप्तान सैम करन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद धीमी रही। राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन की पारी खेली। संजू सैमसन और टॉम कोहलर कैडरमोर ने 18-18 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली। रोवमैन पोवेल ने 4 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर दोनावन फेरेरा 7 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की तरफ से सैंम करन,राहुल चाहर और हर्षल पटेल -2 विकेट अपने नाम किया। वहीं नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटके।
145 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में महज 6 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (6 रन) पवेलियन लौट गए। उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता रहा। परंतु आखिरी के ओवरों में कप्तान सैम करन ने 63 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाया। इनके अलावा राइली रूसो- 22 रन, शशांक सिंह- 0 रन, जॉनी बेयरस्टो- 14 रन, जितेश शर्मा- 22 रन, आशुतोष शर्मा- 17 रन बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट अपने नाम किए।
PBKS VS RR: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दिया 145 रन का टारगेट-Indianews
India Bangladesh Relations: 94% सीमा साझा करने के कारण बांग्लादेश सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि…
Teenager Girl Kept Crying In Crowd: अनिरुद्धाचार्य महाराज के पंडाल में एक 14 साल की…
संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर शशि थरूर ने कहा, "दुर्भाग्य से बाबा साहब…
Virat Kohli Anushka Sharma: कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News Today: लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान 28 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के दमोह में पीएम श्री पीजी कॉलेज में एक…