इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर कल से मौसम बदलेगा। पांच जिलों में धूलभरी आंधी के साथ ही बूंदाबांदी और ओले गिरने की आशंका जताई गई है। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि यह मौसम किसानों की मुश्किल बढ़ा सकता है। मंडियों में गेहूं, सरसों समेत कई फसलें खुले में पड़ी है।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा (Radheshyam Sharma) ने बताया कि अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान (western Rajasthan) के ऊपर एक सर्कुलेशन सिस्टम (Circulation System) बनने की संभावना है, जिसका असर बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व चूरू जिलों में रविवार दोपहर बाद देखने को मिलेगा। इस सिस्टम के असर से इन एरिया में बादल छाने के साथ 40 किलोमीटर (40 km) की स्पीड से धूलभरी आंधी चल सकती है। कई जगह बूंदाबांदी या ओले भी गिर सकते हैं।
गेहूं के भीगने और खराब हाेने की आशंका
मौसम के इस बदलाव से किसानों की मुश्किल बढ़ सकती है, जिनकी फसल खुले में खेत या मंडियों में पड़ी है। बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर समेत कई शहरों में मंडियों में गेहूं, सरसों, चने की फसल आनी शुरू हो गई है। वहीं, कुछ जिलों में अभी गेहूं की फसलों की कटाई हो रही है। ऐसे में अगर बारिश आती है तो गेहूं के भीगने और खराब हाेने की आशंका रहती है।
दूसरे शहरों में गर्मी का असर तेज रहेगा
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भले ही रविवार को मौसम में बदलाव होगा, लेकिन दूसरे शहरों में गर्मी का असर तेज रहेगा। जयपुर, कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, पाली, जालोर समेत कई शहरों में तेज गर्मी पड़ेगी और कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलेगी। इन शहरों में पारा 40 से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
Rajasthan Weather Update