RAJCRB Recruitment 2023: राजस्थान को-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड जयपुर ने कई पदों के लिए जारी की अधिसुचना, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई

India News (इंडिया न्यूज), RAJCRB Recruitment 2023: राजस्थान को-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड जयपुर की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसुचना जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के साथ ही बोर्ड की तरफ से इस भर्ती के लिए आवेदन की तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2023 से लेकर 17 नवंबर 2023 तक जारी की जा सकती है। इसमें आवेदन करने के उम्मीदवारों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विवरण-

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की तरफ से यह भर्ती कुल 635 खाली पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। चलिए जानते हैं इन पदों का विवरण-

  • सीनियर मैनेजर- 1 पद
  • मैनेजर- 89 पद
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर- 5 पद
  • बैंकिंग असिस्टेंट- 540 पद

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार फॉर्म स्वयं या राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित किए गये आवेदन शुल्क को भी जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा। सामान्य वर्ग व राजस्थान से बाहर के उम्मीदवारों को इसके आवेदन की राशि में 400 रुपये और राजस्थान राज्य के आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना पड़ेगा।

यहां से जानें इससे संबंधिक जानकारी

भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थीयों को टेलीफोन नंबर- 0141-2710072 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ईमेल- आईडी helpdesk.rajcrb@rajasthan.gov.in पर भी जानकारी ले सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर करें।

यह भी पढ़ें:-

 

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

15 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

40 minutes ago