India News (इंडिया न्यूज़),Rajinikanth Meets Yogi Adityanath: अभिनेता रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। बता दें इस दौरान सीएम योगी ने बुके देकर सुपरस्टार रजनी का स्वागत किया। रजनीकांत सीएम योगी के साथ हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म जेलर देखेंगे।

तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं रजनीकांत

बता दें रजनीकांत शुक्रवार की शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री के साथ हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म जेलर देखेंगे। बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं और वह 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने देखी फिल्म

इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के एक थिएटर में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जेलर देखी। इस फिल्म को देखने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे कुछ समय के लिए ‘जेलर’ फिल्म देखने का मौका मिला। मेरी पहले से प्रतिबद्धताएं थीं अन्यथा मैं पूरी फिल्म देखता। मैंने सुपरस्टार रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं और इस फिल्म में मैंने जो कुछ भी देखा, वह मुझे बहुत पसंद आया।

ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi Ladakh Visit: लेह-लद्दाख में बाइक राइड करते नजर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, देखें तस्वीर