Rajiv Agarwal Facebook India: नई दिल्ली। फेसबुक इंडिया ने पूर्व आईएएस अधिकारी और उबर के पूर्व कार्यकारी राजीव अग्रवाल को अंखी दास की जगह पर अपना सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया है। अंखी दास ने पिछले ही साल एक विवाद में फंसने के बाद अक्टूबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फेसबुक इंडिया ने जारी एक बयान में कहा कि अग्रवाल भारत में उपयोगकर्ता सुरक्षा, डेटा संरक्षण एवं गोपनीयता, समावेश और इंटरनेट शासन शामिल महत्वपूर्ण नीति विकास पहलों को देखेंगे।

26 वर्ष दी है आईपीएस अधिकारी के रूप में सेवा (Rajiv Agarwal Facebook India)

राजीव अग्रवाल आॅनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाता उबर में भारत और दक्षिण एशिया के लिए सार्वजनिक नीति के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे। वे अब फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजित मोहन के अधीन काम करेंगे। अग्रवाल ने भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) के तौर पर लगभग 26 वर्ष तक यूपी के 9 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।

Rajiv Agarwal Facebook India अपने अनुभव के साथ अभियान को बढ़ाने में होंगे सहायक : अजित मोहन

अग्रवाल काफी समय तक भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार मंच से भी जुड़े रहे हैं और कई देशों के साथ आईपीआर पर भारत के प्रमुख वातार्कार भी रहे।  राजीव अग्रवाल की नियुक्ति के संबंध में अजित मोहन ने कहा कि फेसबुक भारत के उस आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन में एक सहयोगी है जिसमें डिजिटल एक केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव अग्रवाल अपने अनुभव से जवाबदेही, पारदर्शिता, सशक्त और सुरक्षित समुदायों के निर्माण के हमारे अभियान को आगे बढ़ाने काफी सहायक होंगे।