India News (इंडिया न्यूज़), Rajkot Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड और हवाई अड्डे जैसी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण अध्यक्ष संजीव कुमार ने राजकोट के नए हवाई अड्डे की खासियत के बारे में बताया कि राजकोट में नए हवाई अड्डे की लंबाई 3000 मीटर है जिससे बड़े हवाई जहाज भी उतर पाएंगे और करीब 1400 करोड़ रुपए की लागत से बना है… अगले 10 साल में हवाई यात्रियों की संख्या 3 गुणा होने की उम्मीद है जिसके लिए नए हवाई अड्डों की जरूरत है। हमारे अलग-अलग शहरों में करीब 45 प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो अगले 3-4 साल में पूरे होंगे।”

पीएम मोदी ने कही ये बात

वहीं उद्घाटन के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा “आज राजकोट के साथ-साथ पूरे गुजरात और सौराष्ट्र के लिए बड़ा दिन है। मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना जताना चाहता हूं जिन्हें प्राकृतिक आपदाओं के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सभी परिवारों का जीवन जल्द से जल्द सामान्य हो इसके लिए भूपेंद्र सरकार काम कर रही है, इसमें केंद्र सरकार भी हर संभव मदद कर रही है।”

यह भी पढ़े-