(दिल्ली) : फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी ने अपनी जान को खतरा बताया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुंबई पुलिस को एक चिट्ठी भी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि गांधी गोडसे फिल्म को लेकर उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। मुंबई पुलिस के सीपी देवेन भारती को लिखे चिट्ठी में उन्होंने जान का खतरा बताया है।
बता दें, फिल्म ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’ के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने मुंबई के स्पेशल सीपी देवेन भारती को पत्र लिखकर अपने और अपने परिवार के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की, क्योंकि मुंबई में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उनके और उनकी टीम की आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को बाधित किया था। जिसके बाद राजकुमार संतोषी के साथ इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने भी पुलिस से मुलाकात की।
मालूम हो, गांधी गोडसे फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूसर ललित कुमार श्याम टेकचंदानी आज मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी से मिले और चौधरी को दोनों ने अर्जी दी। पुलिस को दी अर्जी में बताया कि लगातार मिलने वाली धमकी से उन्हें जान को खतरा है। जिसपर चौधरी ने इंडिया न्यूज को बताया कि जरूरत के हिसाब से करवाई की जाएगी। चौधरी ने आगे बताया कि जहां जहां फिल्म लगी है वहां पर किसी भी तरह की लॉ एंड ऑर्डर की परेशानी न हो इसके लिए वहां एडिशनल फोर्स तैनात की जाएगी।
दरअसल, फिल्म ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ का ट्रेलर रिलीज होते ही कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म को लेकर राजकुमार संतोषी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। कॉन्फ्रेंस के बीच में कुछ लोगों ने ‘गांधी जी अमर रहें’ के नारे लगाए और काला झंडा भी दिखाया।
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…