इंडिया न्यूज नई दिल्ली :

Rajnath Ladakh Visit रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला में नए सिरे से बने युद्ध स्मारक का उद्घाटन करेंगे। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) General Bipin Rawat भी अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान Defence Minister के साथ जाएंगे। सेना प्रमुख जनरल MM Naravane रेजांग ला में कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह Israel की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।

Read More : Sela Tunnel आज अरुणाचल में सेला सुरंग के अंतिम चरण की शुरुआत करेंगे Rajnath

Rajnath Ladakh Visit जानिए देश के किन वीरों को समर्पित है युद्ध स्मारक

यह स्मारक उन वीर भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने रेजांग ला की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। यहां भारतीय सैनिकों ने 1962 में चीन की सेना का वीरता से मुकाबला किया था।

Rajnath Ladakh Visit एलएसी पर सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा करेंगे Defence Minister

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्मारक के उद्घाटन के बाद रक्षामंत्री क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

Read More :Terrorist Attack on Army Convoy: असम राइफल्स के काफिले पर हमला, कमांडेंट समेत 5 जवान शहीद, अफसर की पत्नी-बेटे की भी मौत

Connect With Us : Twitter Facebook