India News(इंडिया न्यूज),Rajnath Singh Malaysia Visit: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh Malaysia Visit) रविवार 9 जुलाई को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचे। बता दें कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस आधिकारिक दौरे का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा और सामरिक संबंधों को और मजबूत करना है। मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री मलेशिया के अपने समकक्ष दातो सेरी मोहम्मद हसन के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करना शामिल है।

ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया के प्रधानमंत्री सी वाईबी दातो सेरी अनवर बिन-इब्राहिम के साथ आज मुलाकात करेंगे। जिसकी जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, ”सुंदर शहर कुआलालंपुर में आकर खुशी हुई. मैं मलेशिया के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वार्ता, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर उत्सुक हूं।

जानिए भारत और मलेशिया का कैसा है संबंध

बता दें कि, रक्षा मंत्रालय ने 8 जुलाई को एक बयान जारी कर कहा था कि, ”भारत और मलेशिया दोनों देशों का पूरे क्षेत्र की शांति और समृद्धि में साझा हित है। दोनों लोकतंत्रों के बीच एक मजबूत और बहुआयामी संबंध है, जो रक्षा और सुरक्षा सहित कई रणनीति क्षेत्रों तक विस्तृत है। दोनों देश, 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मलेशिया यात्रा के दौरान स्थापित उन्नत सामरिक साझेदारी के दृष्टिकोण के अनुसार काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

ये भी पढ़े