Rajnath Singh Malaysia Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार (10 जुलाई) और मंगलवार (11 जुलाई) को मलेशिया के दौरा पर होंगे मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि इसका उद्देशय भारत और मलेशिया में साझेदारी को बढ़ाना है। इसमें सिंह और हसन दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करते हुए इन संबंधों को और दृढ़ करने के लिए नए उपाय की खोज करेंगे। दोनों देश द्विपक्षीय आपस में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
ये दौरा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाएगा
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राजनाथ सिंह का ये दौरा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाएगा इसके अलावा राजनीतिक साझेदारी भी बढ़ेगी राजनाथ सिंह अपने दो दिन के दौर के दौरान मलेशिया के रक्षा मंत्री दातो सेरी मोहम्मद हसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसमें सिंह और हसन दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करते हुए इन संबंधों को और दृढ़ करने के लिए नए उपाय की खोज करेंगे। दोनों देश द्विपक्षीय आपस में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
मलेशिया के प्रधानमंत्री से मिलेंगे रक्षा मंत्री
यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह मलेशिया के प्रधानमंत्री सी वाईबी दातो सेरी अनवर बिन-इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्रालय की तरफ से दिए गए बयान के अनुसार भारत और मलेशिया दोनों देशों का पूरे क्षेत्र की शांति और समृद्धि में साझा हित है। दोनों देश के बीच एक मजबूत और बहुआयामी संबंध है, जो रक्षा और सुरक्षा सहित कई रणनीति क्षेत्रों तक बहुत ही विशाल है।
ये भी पढ़ें- Anupam Kher: रवींद्रनाथ टैगोर के किरदार में नजर आने वाला है अनुपम खेर, पोस्टर देख हो जाएगें हैरान