India News (इंडिया न्यूज़), Rajnath Singh UK Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लंदन पहुंचे। उन्होंने मध्य लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर स्थित महात्मा गांधी स्मारक के दौरे के साथ अपनी ब्रिटेन यात्रा की शुरुआत की। मालूम हो कि सिंह 22 साल में ब्रिटेन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री हैं। इससे पहले भारत की ओर से रक्षा मंत्री की ब्रिटेन यात्रा जनवरी 2002 में हुई थी।
इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लंदन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। बता दें कि स्वामीनारायण मंदिर को ब्रिटेन का पहला प्रामाणिक हिंदू मंदिर माना जाता है।
वहीं इससे पहले ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ राजनाथ सिंह ने 20वीं सदी के स्मारक पर राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सिंह ब्रिटेन के अपने समकक्ष ग्रांट शाप्स के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले हॉर्स गार्ड्स परेड में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के लिए व्हाइटहॉल पहुंचे। दोनों नेताओं के रक्षा, सुरक्षा और औद्योगिक सहयोग के व्यापक मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है।
बताते चले की राजनाथ सिंह, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), सेवा मुख्यालय, रक्षा विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार रात लंदन पहुंचे।
ये भी पढ़े
- Ram Temple Consecration: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की गुंज अमेरिका तक, जानें कैसी चल रही तैयारी
- Lakshadweep Vs Maldives: मालदीव सरकार की सपोर्ट में कांग्रेस, ‘इंडिया आउट’ का नारा देने वाले मोइज्जू की मुश्किलें बढ़ी
- CEO Mom Kills Son: CEO ने किया 4 साल के बेटे का कत्ल, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान