India News (इंडिया न्यूज),Rajya Sabha: बुधवार को राज्यसभा की बैठक के दौरान सदन में तख्तियां दिखाने के मामले में पांच बीआरएस सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जो कि विशेषाधिकार समिति को भेजी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने भारत राष्ट्र समिति के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में सांसद को खिलाफ आरोप लगाया गया कि, बीआरएस सदस्यों ने 18 सितंबर को सत्र के दौरान राज्यसभा में अवमाननापूर्वक तख्तियां प्रदर्शित की, जो उच्च सदन के सदस्यों के लिए आचरण के नियमों का घोर उल्लंघन है। बता दें कि, विवेक ठाकुर ने राज्यसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 188 के तहत के केशव राव, दामोदर राव दिवाकोंडा, रविचंद्र वद्दीराजू, के आर सुरेश रेड्डी और बी लिंगैया यादव के खिलाफ नोटिस दायर किया।

क्या कहा राज्यसभा सचिवालय ने

इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि, राज्यसभा सचिवालय के अधिकारिक संचार में कहा गया कि, तथ्यों पर विचार करने पर राज्यसभा के सभापति ने इसका उल्लेख किया है कि परिषद में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 203 के तहत मामला राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति को जांच, पड़ताल आदि के लिए रिपोर्ट है।

ये भी पढ़े