India News(इंडिया न्यूज),Rajya Sabha Election: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर आगामी होने वाले राज्यसभा(Rajya Sabha Election) चुनाव के नामांकन के लिए रविवार को अहमदाबाद पहुँच गए है। जहां विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामंकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि, ये जानकारी भाजपा के एक पदाधिकारी ने साझा की है। वहीं आपको ये भी बता दे कि, एस जयशंकर का कार्यकाल 18 अगस्त को गुजरात के 2 अन्य राज्यसभा सांसदों के साथ खत्म हो रहा है।

एस जयशंकर का अहमदाबाद में हुआ ज़ोरदार स्वागत

मिली जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचते हीं मंत्री राघवजी पटेल, अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार बीजेपी के विधायक अमित शाह, पायल कुकरानी और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने विदेश मंत्री का ज़ोरदार स्वागत किया। बता दें कि, भाजपा ने 24 जुलाई को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। हलाकिं विदेश मंत्री जयशंकर का नाम तो निश्चित ही है।

कांग्रेस क्यों नहीं उतार रही उम्मीदवार?

इन सबके बीच सबसे चौकाने वाली खबर ये आ रही है कि, कांग्रेस 24 जुलाई को होने वाले राज्यसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतार रही है। जिसका कारण बतातें हुए कांग्रेस ने कहा कि, क्योंकि हमारे पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं, इसलिए हम अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। गुजरात से राज्यसभा की 11 सीटों में से अभी आठ पर भाजपा का कब्जा है। राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में 156 सीटें भाजपा के पास हैं और कांग्रेस के महज 17 विधायक हैं।

नामांकन के लिए कबतक कर सकते हैं आवेदन

बता दे कि 182 सीट वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास 156 विधायक है तो वहीं कांग्रेस के पास मात्र 17 विधायक ही हैं हालांकि अब तक गुजरात में राज्यसभा की कुल 11 सीट में से 8 बीजेपी के पास और ३ कांग्रेस के पास हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 24 जुलाई को किया जायेगा वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है और 17 जुलाई तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

ये भी पढ़े