India News (इंडिया न्यूज़),Rajya Sabha Election,अजीत मेंदोला: अगले महीने होने वाले राज्यसभा के चुनाव राजस्थान के लिहाज से भी महत्व पूर्ण होने जा रहे हैं। तीन सीटों में से दो बीजेपी को और एक कांग्रेस को मिलनी तय है। दोनों पार्टियों में कई दिग्गजों की नजरें लगी है।
राजस्थान के तीन सीटों पर चुने जाएंगे राज्यसभा सदस्य
कांग्रेस में इस बार प्रदेश से किसी को मौका मिलता है या फिर दिल्ली से किसी को भेजा जाता है देखना होगा। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन तो कोशिश करेंगे ही पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी की भी नजर रहेगी। सिंघवी का कार्यकाल भी अप्रैल में समाप्त हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य को देखते हुए कांग्रेस इस बार उनकी जगह नए चेहरे को मौका देगी। इसलिए सिंघवी और माकन राजस्थान से खाली हो रही एक सीट पर कोशिश करेंगे। लोकल नेता को मौका मिलता है या बाहरी को यह देखना इस बार दिलचस्प होगा।
पिछली बार के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला,प्रमोद तिवारी राजस्थान से ही राज्यसभा में भेजे गए। मनमोहन सिंह के साथ भूपेंद्र यादव का कार्यकाल भी अप्रैल में समाप्त हो रहा है। तीसरी सीट किरोड़ी लाल मीणा की थी, जिन्हे पार्टी ने पिछले साल विधानसभा का चुनाव लड़ा दिया था। अब वह राज्य में वरिष्ठ मंत्री हैं। बीजेपी की तरफ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भूपेंद्र यादव, अश्वनी वैष्णव और राजेंद्र राठौर की चर्चा है, लेकिन यह देखना होगा कि पार्टी इन नेताओं को लोकसभा का चुनाव लड़ाती है या राज्यसभा भेजती है। दोनों केंद्रीय मंत्रियों को लोकसभा का चुनाव से राजस्थान से लड़ाने की बात भी हो रही है। अश्वनी वैष्णव को जयपुर शहर से और भूपेंद्र यादव को अलवर से लड़ाने की बात भी हो रही है।
बीजेपी में इस पर भी विचार चल रहा है कि चार से पांच विधायकों को लोकसभा का चुनाव लड़वा दिल्ली भेजा जाए और कुछ मजबूत नेताओं को उनकी जगह विधानसभा में भेजा जाए।राज्यसभा की खाली हो रही सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है।मतलब अगले महीने की 15 तारीख तक यह पता चल जायेगा कि राज्य सभा में क्या बीजेपी नए चेहरों को राज्यसभा का टिकट दे रही है या सक्रिय नेताओं को ही मौका देगी।