Rajya Sabha MP: इस साल अपना कार्यकाल पूरा करने वाले 68 सदस्यों में नौ केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के 60 राज्यसभा सांसद शामिल हैं। उनमें से कई के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है, जिससे उन अन्य लोगों को मौका मिलेगा जो लंबे समय से उच्च सदन के लिए आकांक्षी रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडाविया और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित 57 नेता अप्रैल में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
किन राज्यों में कितने पद खाली
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 10 रिक्तियां होंगी। इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार (छह प्रत्येक), मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल (पांच प्रत्येक), कर्नाटक और गुजरात (चार प्रत्येक), ओडिशा, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश (तीन) होंगे। प्रत्येक), झारखंड और राजस्थान (दो-दो), और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ (एक-एक)। चार मनोनीत सदस्य जुलाई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
जेपी नड्डा को तलाशनी होगी अलग राह
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से बाहर सीट तलाशनी होगी। मालूम हो कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को भारी मात देकर सत्ता हासिल की है। कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना से भी अपने उम्मीदवारों को उच्च सदन में भेजने की उम्मीद कर सकती है, जहां वह पिछले साल सत्ता में आई थी। वही, कांग्रेस तेलंगाना से कम से कम दो उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की उम्मीद कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः-
Petrol Diesel Prices: आज का पेट्रोल-डीजल रेट, जानें अपने राज्य में कच्चे तेल का भाव
Maharashtra: महाराष्ट्र की नई डीजीपी बनी रश्मी शुक्ला, इस मामले में कार्यकाल बना था विवादास्पद