Winter Session Of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र आज बुधवार, 7 दिसंबर से शुरू हो गया है। आज से ये सत्र शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है। इस दौरान राज्यसभा में सबसे अधिक दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए सभापति जगदीप धनखड़ का बेहद ही दिलचस्प अंदाज में स्वागत किया है।
आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति जगदीप धनखड़ की तारीफ की और शेर पढ़कर इशारे-इशारे में तंज भी कसा है। उन्होने धनखड़ को किसान पुत्र कहा है। धनखड़ की तारीफ करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “आप भूमि पुत्र हैं, संसदीय परंपराओं को आप बखूबी समझते हैं। राजस्थान विधानसभा और पश्चिम बंगाल में राज्यपाल रहे हैं। पढने लिखने में आपकी रूची है, आपकी रूपरेखा बेहद बड़ी है। कहना चाहता हूं कि राज्यसभा के संरक्षक के रूप में आपकी भूमिका बाकी भूमिकाओं से काफी बड़ी हैं। आप जिस आसन पर बैठे हैं उसपर कई गणमान्य लोग बैठ चुके हैं।”
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक शेर भी सुनाया है। खरगे ने शेर सुनाते हुए कहा कि ”मेरे बारे में कोई राय मत बनाना गालिब मेरा वक्त भी बदलेगा मेरी राय भी बदलेगी।” जिसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुस्कुराने लगे और फिर उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे का शुक्रिया अदा किया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति (उपराष्ट्रपति) को बधाई देता हूं। आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है। आप सदन में इस महती पद की शोभा बढ़ा रहे हैं। मारे उपराष्ट्रपति किसान पुत्र हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है। इस प्रकार वह जवानों और किसानों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए `हैं। मुझे विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में राज्यसभा अपनी विरासत को न केवल आगे बढ़ाएगी अपितु नई ऊंचाई भी देगी।”
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…