होम / भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिले राकेश टिकैट, मिलाए हाथ

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिले राकेश टिकैट, मिलाए हाथ

Ashish Mishra • LAST UPDATED : January 9, 2023, 6:05 pm IST

 

इंडिया न्यूज़ (Bharat Jodo Yatra): कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राकेश टिकैट ने राहुल गांधी से मुलाकात की। भारत जोड़ो यात्रा भाजपा शासित हरियाणा राज्य से गुजर रही है। आज राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की यह यात्रा कुरुक्षेत्र से आगे बढ़ी। इस यात्रा के दौरान आज यूपी के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

राकेश टिकैट की इस मुलाकात की तस्वीरें कांग्रेस पार्टी ने जारी की है। इन तस्वीरों में से एक तस्वीरों में राहुल गांधी और राकेश टिकैत साथ मिलते नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे के हाथ थामे हुए हैं जबकि दूसरी तस्वीर में राहुल गांधी कई दिग्गजों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इन्हीं दिग्गजों में एक राकेश टिकैत और दूसरे योगेंद्र यादव हैं।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का बीजेपी पर हमला
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में यात्रा का सक्सेस रेट हाई है इसी वजह से चीफ मोहन भागवन को मुस्लिम नेताओं से मिलना पड़ा और जेपी नड्डा चुपचाप दरगाह गए। नितिन गडकरी अर्थव्यवस्था संबंधित मुद्दों पर बात कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने गुलाम नबी आजाद पर भी हमला बोलते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद की पार्टी के सदस्य कांग्रेस में लौट रहे हैं। गुलाम नबी आजाद को तय करना चाहिए कि वे मोदी सरकार के साथ हैं या सेक्यूलर दलों के साथ।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.