India News (इंडिया न्यूज़),Raksha Bandhan Gift From Pm Modi: LPG की कीमतों में कटौती परअसम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि हमारी बहनों के लिए यह कितना अद्भुत राखी उपहार है! एलपीजी की कीमतों पर 200 रुपये की बचत से न केवल घरेलू बचत बढ़ेगी, बल्कि समग्र अर्थव्यवस्था पर भी कई गुना प्रभाव पड़ेगा। यह निर्णय इस बात की पुष्टि करता है कि सहानुभूति और सशक्तिकरण पीएम मोदी के शासन के दो परिभाषित गुण हैं। हम अत्यंत आभारी हैं।
रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”
रक्षाबंधन पर नारी शक्ति को मोदी जी का उपहार
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा,“आदरणीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट द्वारा रसोई गैस की क़ीमत में भारी कटौती का निर्णय लेने के लिए हृदय से आभार। अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस ₹700 में और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस अब ₹900 में मिलेगी। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हमारी नारी शक्ति को मोदी जी का उपहार। मोदी जी के इस निर्णय से देशभर में 33 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।”
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए का अनुदान
बता दें बढ़ती महागांई को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को रक्षाबंधन पर राहत दी है। 200 रुपए की सब्सिडी अब हर घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मिलने वाली है। वहीं पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Scheme) के लाभार्थियों के लिए डबल फायदा होने वाला है। क्योंकि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार 200 की जगह 400 रुपए का अनुदान देगी।
ये भी पढ़ें –
- RRTS: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस में सुरंग बनाने का काम हुआ पूरा, एनसीआरटीसी ने दी जानकारी, जल्द खुलेगा जनता के लिए
- UP Politics: BSP नें किया इमरान मसूद को पार्टी से बर्खास्त, अब थामेंगें कांग्रेस का हाथ?