इंडिया न्यूज़,चंडीगढ़:
Rally Canceled Due to Lapse in PM’s Security पंजाब में (Modi Punjab Visit) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी थी जो कि रद्द कर दी गई, इसके पीछे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक होना बताया गया है। बता दें कि पीएम के काफिले (Narendra Modi Security) को उस समय कुछ लोगों ने बीच रास्ते में रोक दिया जब वह रैली को संबोधित करने जा रहे थे। गृह मंत्रालय ने इस बात पर संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार से सुरक्षा चूक को लेकर रिपोर्ट मांग ली है।
Narendra Modi Security: मंत्रालय ने जारी एक बयान में साफ कहा कि आखिर कैसे पीएम की सुरक्षा में चूक हुई और कैसे प्रदर्शनकारी लोग उस रास्ते तक पहुंचने में कामयाब हो गए। प्रदर्शनकारियों को पीएम के रूट में घुसने की इजाजत किसने दी। जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी विश्वास दिलाया था कि रास्ता पूरी तरह से सुरक्षित है।
Narendra Modi Security News: अगर पीएम के रूट पर लोग आ गए थे तो पंजाब सरकार ने क्यों नहीं पीएम के काफिले का रास्ता बदला। बता दें कि प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक फिरोजपुर पुल पर रुके रहे क्योंकि कुछ ही दूरी पर कुछ लोगों ने पीएम के काफिले को रोकने की मंशा से रास्ता रोक लिया था। Narendra Modi Security, Narendra Modi Security News, PM Modi, Modi Punjab Visit
Rally Canceled Due to Lapse in PM’s Security जब फिरोजपुर में (Modi Punjab Visit)होने वाली रैली का रद्द कर नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचे तो यहां उन्होंने पंजाब सरकार पर कटाक्ष करते हुए वहां मौजूद पंजाब सरकार के अधिकारियों से रूबरू होते हुए कहा कि अपने मुख्यमंत्री को मेरा धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा वापस पहुंच गया हूं। दूसरी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम की रैली रद्द होने के पीछे कांग्रेस की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पीएम की रैली से भयभीत थी। इसी लिए पीएम का काफिला बीच रास्ते में रोका गया।
Modi Punjab Visit: पीएम की रैली (Modi Punjab Visit) रद्द होने के बाद किसानों ने दावा किया है कि यह रैली हमन रद्द करवाई है। क्योंकि किसानों का विरोध और पंजाब वासियों को मोदी स्वीकार नहीं है। हालांकि पहले रैली रद्द होने की वजह मौसम का खराब होना बताया जा रहा था। वहीं किसान एकता मोर्चा ने जारी किए बयान में कहा है कि हम स्पष्ट तौर पर कहते हैं कि पीएम मोदी की रैली रद्द होने की वजह साफ है, किसानों और पंजाब के लोगों के कड़े विरोध के कारण भाजपा ने रैली रद्द कर दी है।
(Rally Canceled Due to Lapse in PM’s Security)
Read More :PM’s Security Lapse प्रदर्शनकारियों ने फिरोजपुर पुल पर रोका पीएम का काफिला
India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat: बिहार के गया के मानपुर रेलखंड इलाके में वंदे…
shukra shani yuti 2024: वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार शुक्रवार, 22 नवंबर 2024…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Board: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है…
India News (इंडिया न्यूज),Farmers Protest News: किसान एक बार फिर केंद्र सरकार से अपनी मांगों को…
Delhi BJP Headquarters: चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित…
Benefits of figure card To Control Diabetes: आंक के पत्ते का यह उपाय एक पारंपरिक…