India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: राम मंदिर गर्भगृह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भव्य मंदिर का एक वीडियो पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर से रिकॉर्ड किए गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे से पहले पीएम महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे और वहां से हेलीपैड की ओर रवाना हुए।
वहीं अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पहुचकर गर्भगृह के अंदर पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ अनुष्ठान कार्यक्रम का हिस्सा बने।
ये हस्तियां हुई समहारों में शामिल
बता दें कि समारोह में शामिल होने के लिए बागेश्वर के नेता धीरेंद्र शास्त्री, योगगुरु रामदेव, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, सचिन तेंदुलकर, कैलाश सत्यार्थी समेत कई गणमान्य लोग राम मंदिर पहुंचे हैं।
अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान वाराणसी के पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारियों की एक टीम द्वारा किया जाएगा। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू हुए। 18 जनवरी को, प्रसिद्ध मैसूरु मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई श्री राम लल्ला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखा गया था।
ये भी पढ़े:
- Ram Charan-Chiranjeevi: पिता-बेटे की जोड़ी पहुंची अयोध्या, लंबे इंतजार के बाद रामलला का होगा दर्शन
- United States: राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए फ्लोरिडा के गवर्नर , ट्रंप को लेकर कही ये बात
- Ram Mandir: क्या होती है प्राण प्रतिष्ठा, जिसका पीएम…