India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा करने के बाद पीएम मोदी ने बड़ी सोलर योजना की घोषणा की है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ”सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।”

Also Read: