India News (इंडिया न्यूज),Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उसे सुसज्जित करने की कवायद तेज हो गई है। मंदिर के सिंहद्वार पर गज, सिंह, वरुण देवता और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। ये मूर्तियाँ आकर्षक और देखने लायक हैं। इसके अलावा मंदिर का ग्राउंड फ्लोर लगभग तैयार हो चुका है।
बता दें कि फिलहाल प्रथम तल पर निर्माण कार्य चल रहा है। परिसर में रिंग रोड, कुबेर टीला का नवीनीकरण व विस्तार और यात्री सुविधा केंद्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक्स पर तस्वीरें पोस्ट की हैं।
सर्वप्रथम रामलला की मूर्ति की पूजा
रामलला की मूर्ति की प्रथम पूजा रामघाट स्थित विवेक सृष्टि ट्रस्ट के परिसर में होगी। 16 जनवरी को भगवान की मूर्ति की पूजा करने के बाद ही विवेक ब्रह्मांड से बाहर आएंगे। वहां काशी के आचार्यों की देखरेख में भगवान का प्रथम संस्कार किया जाएगा। इस संस्कारित मूर्ति को बाहर निकालने के लिए हवन आदि के साथ मूर्तिकार की पूजा भी की जाएगी। इसके बाद ही मूर्ति को रामजन्मभूमि परिसर में लाने के लिए बाहर निकाला जाएगा।
अरुण योगीराज ने बनाई मूर्ति
कर्नाटक के मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने विवेक सृष्टि में ही भगवान की मूर्ति बनाई है। प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू होगा। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ यह अनुष्ठान पूरा होगा।
यह भी पढ़ेंः-
- Pakistan News: महंगाई और गरीबी से जूझ रहा पाकिस्तान, अब चीन से खरीद रहा ये महंगे जेट
- Mathura Shahi Masjid Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ की गई याचिका